आगर मालवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: घर में घुसकर चोरी करने वाले बदमाशों का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख रुपये का मश्रुका जब्त

आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में नकबजनी, चोरी, डकैती एवं लूट की घटनाओं पर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में नलखेड़ा पुलिस टीम ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 05 लाख रुपये का मश्रुका जब्त किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 03.01.2025 को थाना नलखेड़ा पर फरियादी बालूसिंह पिता मदनसिंह जाति गुर्जर (उम्र 55 वर्ष), निवासी ग्राम लटूरी उमठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16-17.11.2024 की रात लगभग 01:30 बजे घर के कमरे में रखी अलमारी से आवाज सुनकर उसकी नींद खुली। उसने देखा कि दो अज्ञात व्यक्ति, जिनके चेहरे ढंके हुए थे, अलमारी से सामान निकाल रहे थे।
फरियादी के आवाज देने पर दोनों आरोपी भागने लगे। इस दौरान फरियादी के पुत्र नटरवसिंह ने एक आरोपी के चेहरे से कपड़ा खींच लिया, जिससे वह जीवन डान पिता इंदरसिंह गुर्जर के रूप में पहचाना गया। वहीं, फरियादी के भाई कमलसिंह ने दूसरे आरोपी का नकाब हटाया, जो गांव का ही इंदरसिंह गुर्जर पिता अनार गुर्जर निकला। आरोपियों के हाथ में एक थैली थी। चोरी के दौरान अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, जिनमें सोने की गलसरी, बाजूबंद, नाक की नथ, लॉकेट, चांदी के दो कमरबंद, चांदी की चुटकियां, पायजब सहित कुल लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के आभूषण एवं 500 रुपये नगद चोरी हो गए।

पुलिस कार्यवाही:

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नलखेड़ा में अपराध क्रमांक 0003/25 धारा 331(4), 305(A), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिरों को सक्रिय किया गया और आरोपियों की संभावित ठिकानों पर तलाश की गई। संदिग्धों के गांव लटूरी उमठ, तथा उनके मिलने के संभावित स्थानों ढाबला, पिपल्या सेत एवं खबानपुरा में लगातार दबिश दी गई।
दिनांक 29.01.2025 को धनोरा के जंगल से दोनों आरोपियों इंदरसिंह पिता अनारसिंह गुर्जर (उम्र 48 वर्ष) एवं जीवन पिता इंदरसिंह गुर्जर (उम्र 25 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम लटूरी उमठ को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने घर में घुसकर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, जिनमें गलसरी, बाजूबंद, कमरबंद, चुटकियां और पायजब आदि शामिल हैं, बरामद किए।

जब्तशुदा मश्रुका
1. डेढ़ तोला की सोने की गलसरी (गले का हार)
2. दो तोला का सोने का बाजूबंद
3. एक किलो चांदी का कमरबंद
4. आधा किलो चांदी का कमरबंद
5. चांदी की 06 चुटकियां (पैर की अंगूठियां)
6. चांदी की एक जोड़ी पायजब (800 ग्राम)

जब्त मश्रुका की कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई।

गिरफ्तारशुदा आरोपी:

1. इंदरसिंह पिता अनारसिंह गुर्जर (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम लटूरी उमठ

2. जीवन पिता इंदरसिंह गुर्जर (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम लटूरी उमठ

सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक शशि उपाध्याय के नेतृत्व में उनि दिलीप कटारा, सउनि कालूराम मंडोवर, आरक्षक मुकेश, महेश बगानिया, रामप्रसाद, मेहरवान, पवन यादव, संजय एवं तुफानसिंह की भूमिका सराहनीय रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content