कलेक्टर व एसपी द्वारा “हम होंगे कामयाब अभियान” के तहत कन्या छात्रावास में सायबर सुरक्षा और लैंगिक अपराधों पर जागरूकता कार्यक्रम”
भारत सरकार , महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मप्र द्वारा जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार जिले में “हम होंगे कामयाब अभियान” के तहत सायबर अपराध, लैंगिक सुरक्षा, और महिलाओं व बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज दिनांक 08/12/2024 को नेहरू कॉलेज स्थित कन्या छात्रावास में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने छात्रावास की बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा सायबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया पर हो रहे अपराध,पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के प्रावधानों और गुड टच व बेड टच पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बालिकाओं को यह समझाया कि सायबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को “क्या करें और क्या न करें” संबंधी पम्पलेट का वितरण करवा कर डिजिटल सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया गया।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने लैंगिक हिंसा, लैंगिक अपराध, गर्भपात, और सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आगर ने “MP e-Cop” एप्लीकेशन के उपयोग के बारे में बताया, जिससे नागरिक अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने सायबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट से बचाव के लिए उपयोगी सुझाव दिए।
जिला सायबर प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह चौहान और प्रधान आरक्षक श्री सुब्रतो शर्मा ने टू-स्टेप वेरिफिकेशन, सायबर फ्रॉड, और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गोपनीयता बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत मे महिला सुरक्षा व सम्मान की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा, नेहरू कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती रेखा गुप्ता, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल मालवीय, महिला बाल विकास विभाग के जमील काजी, और जनजातीय कार्य विभाग की अधीक्षक श्रीमती कृष्णा सूर्यवंशी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन जनजातीय विभाग के श्री कृष्णपाल सिंह राठौर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व मिडिल कन्या छात्रावास आगर में “हम होंगे कामयाब अभियान” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, उपनिरीक्षक श्रीमती राखी गुर्जर, उपनिरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह चौहान, और आरक्षक शैलेंद्र सिंह ,पवन वैष्णव व महिला आरक्षक वैशाली राठौर ने बालिकाओं को पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, लैंगिक उत्पीड़न, और सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
आगर मालवा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि सायबर अपराध, लैंगिक हिंसा, या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 100, महिला हेल्पलाइन 1090, या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें। “हम होंगे कामयाब अभियान” के तहत जागरूकता कार्यक्रम जिले में निरंतर जारी रहेंगे।