पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा गणेश मंदिर स्थित चिप्या गौशाला का निरीक्षण व संचालकों से विस्तृत चर्चा
पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह ने बड़ौद रोड स्थित चिप्या गौशाला का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला के संचालन एवं प्रबंधन से जुड़े पहलुओं की गहन समीक्षा की और संचालकों से विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने गौमाता को हरा घास व गुड़ खिलाया और गायों के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के लिए एक क्विंटल गुड़, एक सरसों के तेल का डिब्बा तथा अजवायन दान स्वरूप प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक ने गौशाला की स्वच्छता और गोवंश के रख-रखाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौशाला समाज का एक महत्वपूर्ण दायित्व है और इसके संचालन में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने गौशाला के संरक्षकों को आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग हमेशा इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहयोगी रहेगा।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक सपना परमार, सूबेदार जगदीश यादव, किसान नेता डूंगर सिंह सिसोदिया, गौशाला अध्यक्ष रतनसिंह पटेल, सचिव विनोद जैन और कोषाध्यक्ष दीपक जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने गौशाला परिसर में स्थित केंचुआ खाद यूनिट और गोबर गैस संयंत्र का भी अवलोकन किया। इन इकाइयों को देखकर उन्होंने गौशाला में चल रही स्वावलंबी गतिविधियों की सराहना की और इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
गौशाला भ्रमण के उपरांत श्री विनोद कुमार सिंह ने गौशाला में स्थित श्री गणेश मंदिर में दर्शन किए और क्षेत्र की शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।