आगर मालवा पुलिस द्वारा साप्ताहिक परेड का आयोजनः पुलिसकर्मियों में अनुशासन व शारीरिक फिटनेस पर दिया जोर
“परेड से जवानों में अनुशासन, एकता और शारीरिक दक्षता को मिलता है प्रोत्साहन” – पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह
जिला आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आज जिला पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड का उद्देश्य पुलिस कर्मियों में अनुशासन, टीम भावना, और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि परेड के माध्यम से जवानों में न केवल फिटनेस और शस्त्र कौशल में सुधार होता है, बल्कि प्रत्यक्ष संवाद का भी अवसर मिलता है, जिससे टीम वर्क और समन्वय मजबूत होता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुशासन और फिटनेस को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया।
रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार और सूबेदार श्री जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में परेड कराई गई। इस दौरान निरीक्षक श्री नागेश यादव, श्री अनिल कुमार मालवीय, निरीक्षक श्री रोहित पटेल व सूबेदार जगदीश यादव ने जवानों को ड्रील मार्च ,बेसिक शस्त्र कौशल का प्रशिक्षण दिया।
जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, एसडीओपी आगर, एसडीओपी सुसनेर श्री देवनारायण यादव, थाना प्रभारी कोतवाली ,अजाक, महिला थाना सहित कुल 130 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।