“हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” के तहत आगर मालवा पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान अनवरत जारी: महिलाओं व छात्राओं को किया जा रहा जागरूक
भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक चल रहे “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” विशेष जागरूकता अभियान के तहत आगर मालवा पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों को लेकर विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आगर मालवा पुलिस द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शासकीय कन्या हाईयर सेकंडरी विद्यालय, आगर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज दिनांक 30 नवम्बर 2024 को सउनि आशा लकवाल, महिला आरक्षक हर्षित जोशी, महिला आरक्षक ज्योति बामनिया और जन साहस की टीम ने शासकीय कन्या हाईयर सेकंडरी विद्यालय में छात्राओं से संवाद किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को यौन अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पोक्सो एक्ट) और घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके साथ ही, गुड टच और बैड टच के बीच अंतर समझाया गया और छात्राओं को इस प्रकार की स्थितियों में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय बताए गए।
छात्राओं को जागरूक करते हुए यह संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबरों जैसे सायबर हेल्पलाइन 1930, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, और डायल 100 पर संपर्क करें।
आगर मालवा पुलिस ने इस अभियान के तहत यह संकल्प लिया है कि समाज में जागरूकता लाने और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।