आगर मालवा पुलिस द्वारा भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर प्रस्तावना का वाचन

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ “संविधान दिवस” के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, आगर मालवा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया गया। इस अवसर पर उन्होंने संविधान दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान न केवल हमारे अधिकारों का संरक्षक है, बल्कि हमारे कर्तव्यों का भी मार्गदर्शन करता है।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर भारतीय लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों की सराहना की गई और संविधान की महत्वता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित व्यक्तियों द्वारा संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता व्यक्त करने के साथ हुआ।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर,  उप पुलिस अधीक्षक श्री रघुनाथ खातरकर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना प्रभारी अजाक श्री गगन बादल,महिला थाना प्रभारी श्री रोहित पटेल, निरीक्षक श्री रामगोपाल वर्मा, सूबेदार श्री जितेंद्र शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन व शहर के समस्त थानों के लगभग 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content