आगर मालवा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन
आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आगर मालवा में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सभी को एकता एवं अखंडता की भावना को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, “राष्ट्रीय एकता और अखंडता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है और हमारे देश के विकास एवं स्थिरता के लिए इसका संरक्षण आवश्यक है। इस शपथ के माध्यम से हम यह संकल्प लेते हैं कि किसी भी प्रकार की भिन्नताओं, चाहे वे सामाजिक, धार्मिक या क्षेत्रीय हों, उनके ऊपर उठकर हम देश की अखंडता और एकता को बनाए रखेंगे। हमारी यह शपथ औपचारिकता मात्र न होकर जीवन का अभिन्न अंग बने, ताकि हम समाज में सौहार्द और शांति की भावना को बढ़ावा दें और एक सकारात्मक संदेश फैलाएं।”
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समाज के आदर्श होते हैं। इसलिए समाज में एकता, शांति और भाईचारे की भावना को बढ़ाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। एकता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में इस शपथ के सिद्धांतों का पालन करें और समाज में राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करें।
समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, सूबेदार श्री जगदीश यादव सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ को गंभीरता से ग्रहण किया और इसे अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।