नलखेड़ा पुलिस व यातायात पुलिस का सघन चैकिंग अभियान: यातायात नियमों के उल्लंघन पर स्कूल बसों पर लगाया 66,000 रुपये का जुर्माना

पुलिस अधीक्षक जिला आगर-मालवा श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में स्कुल बस सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण किये जाने और बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों की जांच व सख्त कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गए है । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नलखेड़ा श्रीमती शशि उपाध्याय व थाना प्रभारी यातायात श्री प्रेमकिशोर व्यास व सुबेदार श्री जगदीश यादव के नेतृत्व में शहर नलखेड़ा में यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरुद्ध थाना नलखेड़ा व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों की जांच की गई, जिसमें प्राथमिक उपचार किट, गति नियंत्रण यंत्र, अग्निशमन यंत्र, वाहन के दरवाजे, बॉडी, कैमरे, दस्तावेज़, और चालक के लाइसेंस की विशेष रूप से जांच की गई।

तहसील रोड़ नलखेड़ा पर वाहन चैकिंग पॉईंट लगाया जाकर अभियान के तहत ,सागर विद्या निकेतन नलखेड़ा की दो बसों MP04PA0750, MP42P0183, दो मैजिक वाहनों MP13TA2460, MP70T0189, आदर्श कॉन्वेंट स्कूल नलखेड़ा के दो मैजिक वाहनों MP04TA3836, MP30BC0841 व एक यात्री बस MP09FA3733 में सुरक्षा मानकों की कमी पाए जाने पर कुल 66,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, अन्य स्कूल वाहनों में मामूली कमी पाए जाने पर उन्हें सुधार के निर्देश दिए गए। पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों को सभी मानकों के अनुरूप तैयार करें, अन्यथा सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी।

दो दिवस पूर्व सागर विद्या निकेतन नलखेड़ा की स्कूल बस की दुर्घटना हूई थी, चेकिंग के दौरान सागर विघा निकेतन स्कूल की बसो के दस्तावेजो में कमी पाई जाने से स्कूल बसो पर चालानी कार्यवाही की गई।

यह सघन चैकिंग अभियान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण जिले में चलाया जा रहा हैं, एवं निरंतर जारी रहेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content