सोयत पुलिस ने 02 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा जिले के आदतन अपराधियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाश, स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है। निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोयत श्री यशवंत राव गायकवाड़ के नेतृत्व में सोयत पुलिस की टीम द्वारा वर्ष 2022 के प्रकरण में फरार आरोपी कन्हैया लाल पिता मोतीलाल प्रजापात उम्र 42 निवासी सोमानी कृषि सेवा केन्द्र सोयत हाल मुकाम ग्राम सलोतिया थाना सुनेल झिला झालावाड राजस्थान से गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील कराया गया ।
आरोपी न्यायिक मजिस्ट्रेड प्रथम श्रेणी भोपाल के प्रकरण क्रमांक 17397/2022, के धारा 138 एनआई एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।
अभियुक्त स्थाई वारंटी कन्हैया लाल पिता मोतीलाल प्रजापात उम्र 42 निवासी सोमानी कृषि सेवा केन्द्र सोयत हाल मुकाम ग्राम सलोतिया थाना सुनेल झिला झालावाड राजस्थान को न्यायालय भोपाल मे पेश किया गया, न्यायालय द्वारा आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया ।
सराहनीय भुमिका – थाना प्रभारी यशवंतराव गायकवाड, प्रधान आरक्षक 175 ऋतुराज सिंह, आरक्षक 118 होकम दांगी,आरक्षक 309 राकेश राठौर, आरक्षक 806 संदीप दांगी की रही।