48 घंटे में खुलासा: बाबा बैजनाथ सवारी के दौरान चैन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ₹1,25,000/- की सोने की चैन बरामद

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में धार्मिक आयोजनों, विशेष आयोजनों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क निगरानी एवं अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली आगर शशि उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महज 48 घंटे में चैन चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका बरामद किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 05.08.2025 को फरियादी दिनेश पिता बापुलाल राठौर उम्र 58 वर्ष निवासी छावनी, आगर ने थाना कोतवाली आगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04.08.2025 को वह बाबा बैजनाथ महादेव की सवारी देखने छावनी नाका गया था, जहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गले में पहनी करीब 10 ग्राम वजनी सोने की चैन (अनुमानित कीमत ₹1,25,000/-) चोरी कर ली गई। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 369/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही:

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर हरियाणा से आए दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चैन चोरी करना स्वीकार किया, जिनके कब्जे से चोरी गई सोने की चैन बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

1. मोनू उर्फ महेश पिता तेज सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी घुघेरा, पलवल (हरियाणा)

2. मोनी पिता रामकिशन, उम्र 25 वर्ष, निवासी रेवाड़ी (हरियाणा)

 

जब्तशुदा मश्रुका:

सोने की चैन, वजनी लगभग 10 ग्राम

अनुमानित मूल्य – ₹1,25,000/-

सराहनीय भूमिका:

उक्त त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही में प्रआर 143 गिरजाशंकर त्रिपाठी, प्रआर 194 संदीप सिंह ठाकुर, आरक्षक 12 आशीष शुक्ला, आर 265 वीरेंद्र पांचाल, आर 202 बनवारी वर्मा, आर 31 शिवम यादव, आर 237 योगेंद्र सिंह सिसोदिया, आर 258 पवन यादव, महिला आर 271 पूजा भिलाला तथा आर चालक 14 राजेश दांगी की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content