एलईडी स्क्रीन, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से चला सघन प्रचार अभियान
हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से नशामुक्ति का संकल्प
जिला आगर मालवा में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान को मिला व्यापक जनसमर्थन
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित किए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान को जिला आगर मालवा में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में बेहद प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है।
आज अभियान के अंतर्गत कोतवाली थाना अंतर्गत झंडा चौक (छावनी चौराहा) व जय स्तंभ चौराहा पर एलईडी स्क्रीन लगाकर नशामुक्ति पर आधारित जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किए गए। साथ ही हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आमजन को नशा मुक्ति हेतु संकल्प दिलवाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट ने अपने उद्बोधन में कहा –
“नशा व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन है। जो व्यक्ति स्वयं पर नियंत्रण नहीं रख सकता, वह जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकता। यदि कोई नशा नहीं छोड़ पा रहा है तो जिला चिकित्सालय में स्थित नशामुक्ति केंद्र की मदद लें और स्वयं को, परिवार को और समाज को बचाएं।”
थाना सोयत के माधव चौक पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों पर आधारित वीडियो दिखाए गए। थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम द्वारा आम नागरिकों को नशा न करने और दूसरों को भी इससे बचाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर नागरिकों से “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का समर्थन कराया गया।
थाना सुसनेर अंतर्गत हनुमान छतरी सुसनेर पर एलईडी स्क्रीन लगाकर जागरूकता अभियान संचालित किया गया। थाना प्रभारी केसर सिंह राजपूत द्वारा नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम, कानूनी पहलू और समाज पर इसके प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया।
पुलिस सहायता केंद्र तनोडिया के तहत सत्यम पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में सहायक उप निरीक्षक अजय सूर्यवंशी व टीम द्वारा रंगोली, निबंध, व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर बेहद प्रभावशाली चित्र और लेख प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अभियान के समापन दिवस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके पश्चात मुस्लिम समाजजनों की बैठक आयोजित की गई। इसमें समुदाय को नशे के सामाजिक और स्वास्थ्यगत नुकसान की जानकारी दी गई और प्रेरित किया गया कि वे स्वयं भी नशा न करें और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखें।
थाना नलखेड़ा द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में मरीजों एवं परिजनों को नशे के शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।
थाना प्रभारी नागेश यादव द्वारा अस्पताल चौराहे पर स्कूली बच्चों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का मंचन कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। तत्पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर पिलवास जोड़ में जाकर बच्चों से संवाद किया गया व उनसे अपील की गई कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने परिजनों को भी नशामुक्ति का संदेश दें।
थाना बड़ोद अंतर्गत शनि मंदिर चौराहा पर थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी व टीम द्वारा एलईडी के माध्यम से नशे से दूरी का संदेश प्रसारित किया गया और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
पुलिस चौकी बड़ा गांव के अंतर्गत ग्राम बड़ों में सहायक उप निरीक्षक सरदार सिंह परमार व टीम द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उनसे संकल्प लिया गया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने परिवेश को भी सुरक्षित रखें।