आगर मालवा में साप्ताहिक जनरल परेड एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं और दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
“अनुशासन और संवाद एक सक्षम पुलिस बल की बुनियाद हैं” – पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आज पुलिस लाइन आगर मालवा में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड का उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन, एकता और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बेहतर टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात परेड की सलामी ली गई और पुलिस कर्मियों ने अनुशासित कदमताल करते हुए एकजुटता और सजगता का प्रदर्शन किया। इस दौरान जवानों ने निर्धारित प्रारूप के अनुसार शारीरिक अनुशासन, कदमताल और शस्त्र अभ्यास का प्रदर्शन किया। परेड का संचालन रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार एवं सूबेदार श्री जगदीश यादव द्वारा किया गया।
सैनिक सम्मेलन का आयोजन:
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को सुनना तथा उच्चाधिकारियों और अधीनस्थों के मध्य संवाद की दूरी को कम करना रहा।
सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कर्मचारियों से क्रमवार संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं, जिनमें मुख्य रूप से अवकाश, शासकीय आवास, थानों में पदस्थापना, संसाधनों की कमी, कार्य प्रबंधन सहित अन्य प्रशासनिक मुद्दे शामिल थे। उन्होंने समस्याओं के त्वरित निराकरण किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा “एक अनुशासित और सक्षम पुलिस बल की नींव आपसी संवाद और समाधान में निहित है। सैनिक सम्मेलन केवल संवाद का नहीं, बल्कि विश्वास और पारदर्शिता का माध्यम है। मैं आप सभी से अपेक्षा करता हूँ कि माइक्रोबीट प्रणाली के अंतर्गत बीट क्षेत्र में सजगता से कार्य करें तथा थानों पर आने वाले प्रत्येक नागरिक, विशेष रूप से ग्रामीणजनों एवं फरियादियों से संयमित, सम्मानजनक और संवेदनशील व्यवहार करें। तभी वे बिना संकोच अपनी समस्याएं रख पाएंगे, और हम उनका प्रभावी समाधान कर सकेंगे।”
सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया। पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माण की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु उपस्थित निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस आयोजन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार मालवीय, थाना प्रभारी सोयत श्री यशवंतराव गायकवाड़, थाना प्रभारी सुसनेर सुश्री केसर राजपूत , निरीक्षक श्री नागेश यादव, स्टेनो श्री मुख्तियार खान सहित आगर जिले के 120 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।