श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला आगर मालवा श्री राकेश कुमार सगर के कुशन निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में आगर जिले में सम्पत्ति संबंधि अपराधों की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के चलते थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम कोतवाली को मिली बड़ी सफलता.

दिनांक:- 25.12.2021 को पुलिस टीम बडौद आगर रोड पर पुलिस लाईन के सामने प्रआर 222 नरेन्द्रसिंह जावरिया, 163 नरेन्द्रसिंह भाटी, 133 सुनील पटेल, 184 राधेश्याम कारपेन्टर, आर.305 रवि राठौर आर.22 ललित धाकड को वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी आगर तरफ से एक व्यक्ति हीरो होण्डा सुपर स्प्लेन्डर मोटर सायकल जिस पर नम्बर नहीं थे लेकर आया जिसे रोककर चैक किया तो मोटर सायकल के दस्तावेज घर पर होना बताया, उक्त मोटर सायकल के इंजन नम्बर JAOSEBAM14310 तथा चैचिंस नम्बर MBLHA05EGA9M14390 के आधार पर ई-सेवा से मिलान करते उक्त मोटर सायकल रजिस्ट्रेशन नम्बर MP-04-MY-3900 होना पाया गया, उक्त मोटर सायकल के संबंध में हकीमउद्दीन उर्फ जुगनू पिता मुमताज खां उम्र 37 साल निवासी अर्जुन नगर आगर से मोटर सायकल की वास्तविकता के संबंध में पूछताछ की गई तो उक्त मोटर सायकल मालीखेडी रोड आगर से लगभग 20 दिन पहले चोरी कर लाना बताया आरोपी से और पूछताछ करने पर उसने दो और मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिसमें से एक बड़ौद में तहसील के पास से हीरो आई स्मार्ट मोटर सायकल व दूसरी सुसनेर से चोरी करना बताया इस प्रकार आरोपी हकीमउद्दीन उर्फ जुगनू से 3 मोटर सायकलें जप्त करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई।