29वां जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ भव्य आयोजन
स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने लोकगीत व लोकनृत्य में दिखाया हुनर
“युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत है” : पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 29वां जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सांदीपनी विद्यालय, आगर में किया गया। यह आयोजन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शक्ति राऊत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलेभर से प्रतिभावान युवाओं ने समूह लोकगीत एवं समूह लोकनृत्य की विधाओं में शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता देसाई (भा.ज.पा. उपाध्यक्ष), श्रीमती आभा चोपड़ा (भा.ज.पा. उपाध्यक्ष), श्रीमती मीना स्वर्णकार (मंत्री, आगर) एवं श्री अशोक प्रजापत (जिला कार्यालय मंत्री) सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्री दिलीप कुम्हार (ए.डी.पी.सी. आखर) द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि —
“स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत है।”
प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन में निर्णायक के रूप में श्री सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ ‘अमन’, संगीत शिक्षक आर.एल. चौहान, श्री हरिओम गुरु, श्री अंकित गौतम (संगीत शिक्षक), श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव (संगीत शिक्षक) एवं श्री महेश कुलश्रेष्ठ की निर्णायक भूमिका रही।
कार्यक्रम में जिला खेल प्रशिक्षक पवन उचाड़िया, महेश पाटीदार, रेम सिंह चौहान (ग्रामीण युवा समन्वयक), सोनू पाटीदार (ग्रामीण युवा समन्वयक), शिवांश कौशल (मल्लखंब प्रशिक्षक) सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
लोकगीत विधा में प्रथम स्थान श्री मुकेश राठौर एवं साथी (आमला), द्वितीय स्थान संस्कार हायर सेकंडरी स्कूल (आगर) एवं तृतीय स्थान शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (आगर) ने प्राप्त किया।
लोकनृत्य विधा में प्रथम स्थान कमला सागर हायर सेकंडरी स्कूल (नलखेड़ा), द्वितीय स्थान शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (आगर) एवं तृतीय स्थान शासकीय नेहरू पी.एम. श्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आगर) ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शक्ति राऊत तथा जिला खेल विभाग की पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।





