➡️ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में नलखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 564 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद
➡️ कुल कीमत ₹2 लाख 55 हजार 600 रुपये की अवैध शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवनारायण यादव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागेश यादव के नेतृत्व में थाना नलखेड़ा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का विवरण
दिनांक 09/11/2025 को थाना नलखेड़ा पुलिस टीम अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के आरोपी की तलाश में ग्राम दमदम पहुँची थी। इसी दौरान कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ललित सारस्वत को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दमदम से आगे लाड़वन रोड पर स्थित एक विरान खंडहर गौशाला के कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है।
सूचना के आधार पर सउनि दरबार सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक शंभूसिंह जाट, आरक्षक पदम शाक्य, आरक्षक तूफानसिंह दांगी एवं आरक्षक रविशंकर चौहेला सहित पुलिस बल ने राहगीर पंच को साथ लेकर मुखबिर सूचना का सत्यापन किया। गौशाला के कमरे का ताला तोड़कर विधिवत तलाशी ली गई, जिसकी विडियोग्राफी भी की गई।
जप्तशुदा मश्रूका
तलाशी के दौरान कमरे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई —
1️⃣ देशी प्लेन मदिरा — कुल 48 पेटियाँ (प्रत्येक में 50 क्वार्टर, कुल 2400 क्वार्टर = 432 बल्क लीटर) — कीमत ₹2,16,000/-
2️⃣ पावर बीयर केन — कुल 11 पेटियाँ (प्रत्येक में 24 केन, कुल 264 केन = 132 बल्क लीटर) — कीमत ₹39,600/-
➡️ कुल जप्त मश्रूका – ₹2,55,600/- (दो लाख पचपन हजार छह सौ रुपये)
उक्त अवैध शराब को पंचों की उपस्थिति में विधिवत जप्त कर सील कर थाना नलखेड़ा लाया गया और मालखाने में जमा किया गया।
अपराध विवरण
उक्त प्रकरण में थाना नलखेड़ा पर अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में सउनि दरबार सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक ललित सारस्वत, प्रधान आरक्षक शंभूसिंह जाट, आरक्षक पदम शाक्य, आरक्षक तूफानसिंह दांगी, एवं आरक्षक रविशंकर चौहेला की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा इस उत्कृष्ट कार्रवाई के लिए नलखेड़ा पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।





