■ अड़ीबाजी व अवैध वसूली के मामले में पुलिस की त्वरित कार्यवाही
■ 48 घंटे के भीतर चारों आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल
■ आम नागरिकों से अवैध वसूली करने वालों पर सख्त संदेश
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अड़ीबाजी, अवैध वसूली एवं स्वयं को शासकीय अधिकारी बताकर आम नागरिकों को भयभीत करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय के नेतृत्व में आगर की टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए अड़ीबाजी कर अवैध रूप से राशि वसूलने के एक प्रकरण में चार आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
घटना दिनांक 05 जनवरी 2026 की है। फरियादी करन नरवरिया, निवासी उज्जैन, अपने साथियों के साथ उज्जैन से बगलामुखी माता मंदिर दर्शन हेतु कार से जा रहे थे। आगर-कोटा रोड स्थित बैजनाथ मंदिर जोड़ के पास चार व्यक्तियों ने दो मोटरसाइकिलों से उनकी कार को रोक लिया। आरोपियों ने स्वयं को सीजर (वाहन जब्ती) करने वाला बताकर वाहन पर बकाया राशि होने की बात कही और भय दिखाकर ₹10,000 की अवैध वसूली की। बाद में वाहन फाइनेंसर से संपर्क करने पर किसी भी प्रकार की राशि बकाया नहीं होना पाया गया, जिसके पश्चात फरियादी द्वारा थाना कोतवाली आगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस कार्यवाही
प्राप्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0011/2026 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 119(1), 296(ए), 126(2) एवं 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपियों को छावनी क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से ₹3000 नगद राशि भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. माखन गुर्जर, निवासी करवाखेड़ी, थाना कानड़, जिला आगर-मालवा
2. अरविंद परमार पिता मेहरबान परमार , निवासी झिकड़िया, थाना कानड़, जिला आगर-मालवा
3. विक्की बंजारिया पिता राकेश बंजारिया, निवासी महेशपूरा , थाना शुजालपुर जिला शाजापुर
4. फरदीन पिता शहजाद खान, निवासी पिपल्यासा, थाना कानड़, जिला आगर-मालवा
सराहनीय भूमिका
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय, उपनिरीक्षक संजय गुनेरा, प्रधान आरक्षक सुनील पटेल, प्रधान आरक्षक मानवेंद्र सिंह गुर्जर , प्रधान आरक्षक गिरजाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक बाबू बबेरिया, आरक्षक राजेश दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





