होली पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, आगर मालवा पुलिस का व्यापक फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी होली पर्व को हर्षोल्लास एवं सुरक्षित वातावरण में मनाने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस संबंध में आज पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को थाना कोतवाली परिसर में विशेष ब्रीफिंग दी गई, जिसमें उन्होंने त्यौहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि होली का पर्व उल्लास, प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाए तथा किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने का अवसर न मिले।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए फ्लैग मार्च और गश्त बढ़ाई जाए, ताकि आम नागरिक निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून हाथ में लेने या किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर (एसडीओपी) श्री मोतीलाल कुशवाहा ने भी पुलिस बल को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी व जवान संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर पैनी नजर रखी जाए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके।
ब्रीफिंग के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में आगर मालवा शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर छावनी, झंडा चौक, कसाईवाड़ा, बड़ोद दरवाजा, हाटपूरा, सरकारवाड़ा, गोपाल मंदिर से नानाबाजर होते हुए पुनः कोतवाली थाना आगर पर संपन्न हुआ। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, आमजन के मन में विश्वास उत्पन्न करना और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखना था।
इस फ्लैग मार्च में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मोतीलाल कुशवाहा, उप पुलिस अधीक्षक श्री रघुनाथ खातरकर, सहायक सेनानी 32 वी वाहिनी श्री संजय महाजन, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार मालवी, थाना प्रभारी अजाक श्री गगन बादल, निरीक्षक श्री नागेश यादव, निरीक्षक श्री रामगोपाल वर्मा, सूबेदार श्री जगदीश यादव सहित लगभग 200 पुलिस अधिकारी एवं जवान सम्मिलित हुए।
आगर मालवा पुलिस आमजन से अपील करती है कि होली के इस रंग-बिरंगे त्योहार को प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है या कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपातकालीन सहायता हेतु डायल 100 व पुलिस कंट्रोल रूम (7587622800) से संपर्क करें।