स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग — दो नाबालिग चालकों पर कार्रवाई, पालकों को दी गई सख्त हिदायत
🔷 नशे में वाहन चलाने वाले कार चालक पर 10,000 रुपये का जुर्माना
🔷 पुलिस अधीक्षक का संदेश — “सड़क सुरक्षा हमारी साझा जिम्मेदारी है

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में यातायात नियमों के पालन को लेकर सतत् अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यातायात पुलिस आगर द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यातायात सूबेदार जगदीश यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में दो नाबालिग वाहन चालक मोटरसाइकिल चलाते हुए पाए गए। पुलिस ने एम.वी. एक्ट की धारा 4/181 के तहत दोनों पर 1,000-1,000 रुपये का समन शुल्क लिया। साथ ही, दोनों के पालकों को थाने बुलाकर भविष्य में नाबालिगों को वाहन न सौंपने की सख्त हिदायत दी गई। यह कार्रवाई आमजन को संदेश देती है कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है और ऐसे मामलों में कानूनी कार्यवाही निश्चित है।

इसी अभियान के दौरान नेशनल हाईवे पर चेकिंग के समय सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक RJ 20 TA 4133 को रोका गया। जांच में पाया गया कि चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था तथा शराब के नशे में था। ब्रेथ एनलाइजर जांच में एल्कोहल की मात्रा 183 mg/100 ml पाई गई। पुलिस द्वारा एम.वी. एक्ट 1988 की धारा 185 में इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने चालक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने संदेश देते हुए कहा कि —
“सड़क सुरक्षा हमारी साझा जिम्मेदारी है। अभिभावक नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें और प्रत्येक व्यक्ति नशे की हालत में वाहन चलाने से बचे। लापरवाही से की गई ड्राइविंग किसी की भी जान जोखिम में डाल सकती है। आगर मालवा पुलिस नागरिकों से नियमों का पालन करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा करती है।”

आगर मालवा पुलिस आगे भी इसी प्रकार सतर्क रहकर नियम उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करती रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content