“सेफ क्लिक” अभियान के अंतर्गत आगर मालवा पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी

आगर मालवा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में “सेफ क्लिक” साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेषकर विद्यार्थियों और महिलाओं को साइबर अपराधों से सतर्क करना, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देना और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीके समझाना है। पुलिस टीम द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर नागरिक साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हो और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध से खुद को सुरक्षित रख सके।

आज के कार्यक्रम के तहत नेताजी सुभाषचंद्र बोस हाई स्कूल ,शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय छावनी आगर, महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल आगर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय घाटी नीचे आगर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुरा व शासकीय प्राथमिक विद्यालय छावनी आगर में सायबर सेल, महिला थाना और महिला सेल की टीम द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह चौहान, सउनि सुश्री आशा लकवाल, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, सुभ्रतो शर्मा, गोकुल राठौर, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह और महिला आरक्षक ज्योति बानिया ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए एवं सेल्फ डिफेंस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। इसके अतिरिक्त, सरस्वती स्कूल आगर में उपनिरीक्षक श्री श्रवण सिंह भाटी और उनकी टीम द्वारा लगभग 50-60 विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड के प्रकार और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।

थाना नलखेड़ा के गुरुकुल विद्यालय में थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय, प्रधान आरक्षक राकेश दंडोतिया, आरक्षक निलेश जायसवाल, मुकेश दांगी और मेहरबान सिंह दांगी की टीम ने साइबर अपराध और सोशल मीडिया अपराध के खतरों से अवगत कराते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी। महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल, सोयत में थाना प्रभारी श्री यशवंत राव गायकवाड़ एवं उनकी टीम द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

न्यू सहारा पब्लिक स्कूल, कानड़ में उपनिरीक्षक श्री कन्हैया लाल मालवीय और प्रधान आरक्षक संतोष चावड़ा द्वारा साइबर फ्रॉड के विभिन्न प्रकारों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में 60-70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।जवाहर नवोदय विद्यालय, सुसनेर में थाना प्रभारी सुश्री केसर सिंह राजपूत और उनकी टीम ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। वहीं, थाना अजाक पुलिस टीम ने ग्राम आवर में साइबर क्राइम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

पीपलोन कला चौकी क्षेत्र के शासकीय एकीकृत विद्यालय, कुबड़ियाखेड़ी में साइबर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 50-60 विद्यार्थी उपस्थित रहे। ग्राम कंडारी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में उनि श्री जोरावर सिंह और आरक्षक सुनील द्वारा साइबर क्राइम से सुरक्षा के उपायों पर जानकारी दी गई। पीएम श्री हाई स्कूल, गुराड़िया बड़ौद में थाना बड़ौद पुलिस टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 250 से अधिक विद्यार्थियों को साइबर अपराधियों से बचने के उपाय बताए गए। हायर सेकेंडरी स्कूल, पालखेड़ी में तनोड़िया पुलिस टीम द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।

इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और www.cybercrime.gov.in पोर्टल के माध्यम से साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्रदान की। आगर मालवा पुलिस का यह प्रयास साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

keyboard_arrow_up
Skip to content