यातायात पुलिस का विशेष अभियान: स्कूल वाहनों पर 23,000 रुपये का जुर्माना
पुलिस अधीक्षक जिला आगर-मालवा, श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार, तनोड़िया कस्बे में स्कूल वाहनों की सुरक्षा मानकों की जांच हेतु एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल मालवीय और थाना प्रभारी यातायात श्री प्रेमकिशोर व्यास व यातायात सूबेदार श्री जगदीश यादव के नेतृत्व में चैकिंग की गई।
इस दौरान कई स्कूल वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करना पाया गया, जिन पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जुर्माना लगाया गया। कुल 4 वाहनों पर 23,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
पुलिस कार्यवाही:
1. मास्टरमाइंड स्कूल मैजिक: फिटनेस न होने पर, धारा 56/152 एम वी एक्ट के तहत 5,000 रुपये का जुर्माना।
2. स्कूल बस (MP 70 ZB 1169): चालक वर्दी में नहीं पाए जाने पर, धारा 9/177 एम वी एक्ट के तहत 500 रुपये का जुर्माना।
3. सत्यम पब्लिक स्कूल की स्कूल मैजिक: अग्निशमन यंत्र, नंबर प्लेट, और चालक की वर्दी न होने पर, विभिन्न धाराओं में 2,500 रुपये का चालान।
4. मैजिक वाहन (MP 70 T 0214): चालक बिना लाइसेंस और शराब के नशे में पाए जाने पर, माननीय न्यायालय ने 15,000 रुपये का जुर्माना किया।
इस अभियान के अंतर्गत संबंधित स्कूलों के प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं ताकि भविष्य में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य स्कूल वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करवाया जाना एवं बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।