महिला सुरक्षा और यातायात जागरूकता की अनूठी पहल: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों को हेलमेट वितरित
“सुरक्षा में लापरवाही नहीं, हेलमेट ही सच्ची जिम्मेदारी” – पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की समस्त महिला पुलिसकर्मियों को हेलमेट वितरित किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य न केवल उनकी सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना था, बल्कि आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा, “सुरक्षा में लापरवाही नहीं, हेलमेट ही सच्ची जिम्मेदारी है। पुलिसकर्मियों का कर्तव्य सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देना भी है। जब हम खुद यातायात नियमों का पालन करेंगे, तभी आम नागरिक भी इसे अपनाएंगे।”
उन्होंने सभी महिला पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए पुलिस विभाग में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मी अपनी कर्तव्यपरायणता और समर्पण से समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए हेलमेट पहनना अत्यंत आवश्यक है, और पुलिस विभाग समाज को इस दिशा में जागरूक करने का सतत प्रयास कर रहा है।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पुलिसकर्मी, सार्वजनिक रूप से हेलमेट पहनने का संदेश दें और नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। यह पहल न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि आमजन को भी जागरूक करेगी कि सुरक्षा में लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, सूबेदार श्री जगदीश यादव, उपनिरीक्षक श्री अभिषेक पाल व आलोक परेटिया, महिला सेल प्रभारी सुश्री आशा लकवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस महत्वपूर्ण पहल के उपरांत सभी महिला पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यस्थलों के लिए रवाना हुईं, इस संकल्प के साथ कि वे स्वयं भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगी और अन्य नागरिकों को भी इसके प्रति प्रेरित करेंगी।