Skip to content

बड़ौद पुलिस ने वर्ष 2018 के आर्म्स एक्ट के प्रकरण के फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं द्वारा फरार अपराधियों, इनामी बदमाश, स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी व अनुविभागीय अधिकारी श्री मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री के.के.तिवारी के नेतृत्व में बीजानगरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जोरावर सिंह की टीम द्वारा वर्ष 2018 के आर्म्स एक्ट प्रकरण में फरार आरोपी मुकेश पिता प्रभुलाल सिकलीगर ,उम्र 34 वर्ष,निवासी बस्ती मंडी रोड़ थाना भवानी मंडी जिला झालावाड़ (राजस्थान), को गिरफ्तार कर स्थायी वारंट तामील कराया गया।

आरोपी मुकेश पिता प्रभुलाल थाना बड़ौद के अपराध क्रमांक 244/2018, के धारा 25(1-B),26 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।
अभियुक्त स्थाई वारंटी मुकेश पिता प्रभुलाल को न्यायालय पेशकर जेल दाखिल किया गया।

सराहनीय भुमिका – बीजानगरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जोरावर सिंह, आरक्षक शुभम जोशी व राहुल विश्वकर्मा कि रही।

keyboard_arrow_up