पुलिस थाना कानड़ को मिली बड़ी सफलता: 1 किलो 134 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और 40 क्वार्टर अंग्रेजी शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिए गए है । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी कानड़ श्री लक्ष्मण सिंह देवड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम को 07 सितम्बर 2024 को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

 

घटना विवरण:

कानड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उमेश उपाध्याय पिता अन्नूलाल उपाध्याय नि. मोहन बडोदिया, इरफान पिता वफाती शाह नि. शिवपहाड़ी कानड़, सोनू उर्फ सुनिल पिता लालजीराम ढोली नि. शिवपहाड़ी कानड़ के तीनो शिवपहाड़ी रोड़ कानड़ मे इन्दर सिह गुर्जर के मकान (शिवपहाड़ी रोड़ कानड़) के अन्दर बैठकर अवैध मादक पदार्थ गांजा बैच रहे है, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान ईश्वर सिंह गुर्जर का मकान शिवपहाडी रोड़ कानड़ पर दबिश दी गई।  ईश्वर सिंह के मकान का दरवाजा खुला था जिसके अन्दर तीन व्यक्ति बैठे दिखे जो पुलिस की गाड़ी को आते देखकर जाने लगे जिन्हे घेराबंदी कर रोका व उनका नाम पता पूछते एक ने अपना नाम उमेश उपाध्याय पिता अन्नुलाल उपाध्याय जाति बाम्हण उम्र 42 वर्ष नि. मोहन बडोदिया का होना बताया तथा दूसरे ने अपना नाम ईरफान शाह पिता वफाती शाहू जाति फकीर उम्र 24 वर्ष नि, शिवपहाड़ी कानड का होना बताया तथा तीसरे ने अपना नाम सुनिल उर्फ सोनू पिता लालजीराम जाति ढोली उम्र 22 वर्ष नि. शिवपहाड़ी कानड़ का होना बताया। तीनो के पास एक स्टील का डिब्बा मिला, जिसका ढक्कन खोलकर देखते डिब्बे में एक कपड़े का झोला जिसके अन्दर हरे सूखे रंग का मादक पदार्थ भरा होना पाया जिसके संबंध में उक्त संदेहीगणों से पूछते तीनो ने गांजा होना बताया तथा तीनो के पास मे रखी एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली के अन्दर अंग्रेजी शराब 8 पीएम के 40 क्वार्टर मिले। अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के बारे में, अवैध शराब रखने व परिवहन करने के लायसेंस के बारे में पूछते उक्त तीनो संदेहीयो ने लायसेंस व अन्य कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण मौके की कार्यवाही की जाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा व अवैध शराब को विधिवत जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

पुलिस कार्यवाही:

पुलिस द्वारा थाना कानड़ में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 196/2024 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट और 34 आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है व अवैध मादक पदार्थ गांजा व शराब के क्रय विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जप्तशुदा सामग्री का विवरण:

1) 1 किलो 134 ग्राम गांजा (कीमत ₹10,000)

 

2) 40 क्वार्टर अंग्रेजी 8pm शराब (कीमत ₹6,800)

 

3) 3 मोबाइल फोन (कीमत ₹15,000)

 

कुल जब्तशुदा सामग्री की कीमत: ₹31,800

 

आरोपीगण के नाम :

1)उमेश उपाध्याय, पिता अन्नुलाल उपाध्याय, उम्र 42 वर्ष, निवासी मोहन बडोदिया।

2)इरफान शाह, पिता बफाती शाह, उम्र 24 वर्ष, निवासी शिवपहाड़ी, कानड़।

3)सुनील उर्फ सोनू, पिता लालजीराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी शिवपहाड़ी, कानड़।

 

सराहनीय कार्य:

 

थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणसिंह देवड़ा, उप निरीक्षक के.एल. मालवीय, उप निरीक्षक के.सी. सोनानिया, प्रधान आरक्षक 139 दुलीचंद गवली, प्रधान आरक्षक 126 संतोष चावड़ा, प्रधान आरक्षक 146 मुकेश पंवार, प्रधान आरक्षक 145 ललित सारस्वत, प्रधान आरक्षक 167 हेमन्त शर्मा, आरक्षक 186 विश्वनाथसिंह झाला, आरक्षक 169 रामचन्द्र दांगी, आरक्षक 53 दीपक सिसोदिया, आरक्षक 288 धर्मेन्द्रसिंह राजपूत, आरक्षक 299 लखन जामलिया, आरक्षक 185 विजयसिंह दांगी की भूमिका सराहनीय रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content