“परवाह अभियान” – सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता के लिए आगर मालवा पुलिस ने निकाली भव्य बाइक रैली
मध्यप्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार, 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है।
सड़क सुरक्षा माह के तहत, आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को आगर मालवा पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के उद्देश्य से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने पुरानी कृषि उपज मंडी से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली पुराना अस्पताल चौराहा, सरकारवाड़ा, गोपाल मंदिर, नाना बाजार, रातड़िया तालाब, और छावनी चौराहा होते हुए कोतवाली थाना परिसर में समाप्त हुई। इस आयोजन में कोतवाली थाना प्रभारी श्री अनिल मालवीय, यातायात सूबेदार श्री जगदीश यादव सहित पुलिस लाइन एवं जिले के सभी थानों के 120 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। आगर मालवा पुलिस ने इस आयोजन के माध्यम से निम्नलिखित संदेश दिए:
1. यातायात के नियमों का पालन करें: सड़क पर जिम्मेदारी से चलें और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
2. हेलमेट का उपयोग करें: हेलमेट न केवल एक कानून है, बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं में जीवन बचाने का सबसे प्रभावी साधन है।
3. सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूकता: वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, और शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने रैली के दौरान नागरिकों से आग्रह किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और इस अभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और आगर मालवा को यातायात नियमों का पालन करने वाला आदर्श जिला बनाना है।”
आगर मालवा पुलिस की अपील
आगर मालवा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे हेलमेट पहनें, यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें। आपका सहयोग इस अभियान को सफल बनाएगा।