“नशे को रोकने में मेडिकल सेक्टर की भूमिका अहम” – पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह
मेडिकल संचालकों व चिकित्सकों के साथ संवाद, नशीली दवाओं की अनियंत्रित बिक्री रोकने पर हुई चर्चा
नशे से दूरी है जरूरी अभियान में चिकित्सकों को भी निभानी होगी जागरूक प्रहरी की भूमिका
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान को जिला आगर मालवा में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रभावशाली ढंग से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में जिले के समस्त डॉक्टरों और मेडिकल संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि समाज को नशे के अंधकार से बाहर निकालने में चिकित्सकों और मेडिकल व्यवसायियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “नशा केवल अपराध नहीं, यह एक सामाजिक और स्वास्थ्यगत आपदा है। इससे लड़ाई में डॉक्टरों और मेडिकल संचालकों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी।”
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि नशीली दवाओं का बिना चिकित्सकीय परामर्श और वैध प्रिस्क्रिप्शन के वितरण समाज को धीमे जहर की ओर ले जा सकता है। उन्होंने मेडिकल संचालकों से अपील की कि वे Schedule H/ Psychotropic दवाओं की बिक्री को लेकर पूरी सावधानी बरतें।
साथ ही यह भी बताया गया कि नशे के आदि व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श देना, उचित काउंसलिंग कराना और पुनर्वास के लिए प्रेरित करना डॉक्टरों की सामाजिक भूमिका का हिस्सा होना चाहिए। अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग और चिकित्सा समुदाय का समन्वय आवश्यक है।
बैठक में मेडिकल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की और सहयोग देने का आश्वासन दिया।
अंत में सभी डॉक्टरों और मेडिकल संचालकों को “नशे से मुक्त समाज” के निर्माण के लिए संकल्प दिलाया गया कि वे अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेंगे।
यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जिले में व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि हम एक स्वस्थ, सशक्त और नशामुक्त आगर मालवा की ओर बढ़ सकें।