“नशे को ना कहने की कला ही जीवन की असली समझ है” – पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह
🔷 नगर पालिका परिषद आगर में चला “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का जागरूकता सत्र
“नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान अंतर्गत आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को नगर पालिका परिषद आगर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया, जिन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नशा समाज की जड़ों को खोखला करता है, इसलिए जरूरी है कि हम सभी विभाग एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ खड़े हों। केवल कानून नहीं, बल्कि जनचेतना ही इस अभियान की आत्मा है।”
पुलिस अधीक्षक ने नशे के प्रकार, इसके दुष्परिणाम और “नशे को ना कहने की कला” के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि समाज का प्रत्येक वर्ग यदि संकल्पित हो जाए, तो नशे के विरुद्ध एक मजबूत सामाजिक दीवार खड़ी की जा सकती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र बोयट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा, थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय, महिला थाना प्रभारी सुनीता परिहार, एएसआई आशा लकवाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई।
नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता निरीक्षक बसंत दुलगज सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने अभियान का समर्थन करते हुए संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी इसके विरुद्ध प्रेरित करेंगे।