थाना सोयतकलां में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न
पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्त जिलों में थानों पर वर्षों से जप्तशुदा वाहनों के निराकरण एवं नीलामी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को थाना सोयतकलां परिसर में विधिवत रूप से जप्त वाहनों की नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न की गई।
उक्त नीलामी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं तहसीलदार श्री राजेश श्रीमाल तथा थाना प्रभारी सोयतकलां श्री यशवंत राव गायकवाड की उपस्थिति में की गई।
थाना परिसर सोयतकलां में कुल 28 वाहनों की नीलामी की गई।जिसमें 24 खरीददारों ने भाग लिया। इस नीलामी के माध्यम से राज्य शासन को कुल राशि ₹1,79,100/-(एक लाख उन्यासी हजार एक सौ रुपये) का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इससे पूर्व सर्वसाधारण जनता को नीलामी हेतु सार्वजनिक सूचना जारी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि इच्छुक व्यक्ति ₹5000/- की अमानत राशि नीलामी प्रारंभ होने से पूर्व जमा कर दिनांक 23.04.2025 को प्रातः 11:00 बजे थाना सोयतकलां में उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं। साथ ही यह भी सूचित किया गया था कि इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त कर नीलामी पूर्व वाहन का निरीक्षण कर सकते हैं।
इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करते हुए विधिवत वीडियोग्राफी कराई गई। नीलामी के आयोजन में थाना सोयत के स्टाफ तथा तहसील के अधिकारियों/कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
यह कार्यवाही न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक है, बल्कि वर्षों से जप्त अनुपयोगी वाहनों के व्यवस्थित निराकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।