थाना बड़ौद पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाहीः अवैध 54 लीटर देशी प्लेन शराब, 35.82 लीटर गोवा व्हिस्की, कुल 89.82 लीटर अवैध शराब और क्रेटा कार जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार, कुल दस लाख बयालिस हजार नौ सौ रुपये का मश्रुका जब्त।

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेडड़ी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी श्री कृष्णकांत तिवारी के नेतृत्व में बड़ौद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाही में 54 लीटर देशी प्लेन शराब, 35.82 लीटर गोवा व्हिस्की और एक क्रेटा कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई से कुल ₹ 10,42,900/- का मश्रुका जब्त किया गया।

घटना का विवरणः
दिनांक 28/11/2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना बड़ौद पुलिस द्वारा आगर-बड़ौद रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान क्रेटा कार (क्रमांक एमपी 13 जेड जे 1185) को रुकने का संकेत दिया गया। वाहन चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता से पीछा कर ग्राम चेनपुरा के जंगल में वाहन को बरामद कर लिया। वाहन की तलाशी के दौरान 6 पेटी देशी प्लेन शराब (54 लीटर) और 4 पेटी गोवा व्हिस्की (35.82 लीटर) बरामद हुई। आरोपी ने अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया। पुलिस ने तुरंत जिलेभर में नाकाबंदी कर उसकी तलाश शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम चेनपुरा रोड स्थित मंडी के पीछे से आरोपी नेपाल सिंह पिता भगवान सिंह (उम्र 26 वर्ष, निवासी हरनावदा, थाना बड़ौद) को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब के स्त्रोत ,परिवहन एवं विक्रय के संबंध में विवेचना की जा रही है। आज दिनांक 29/11/2024 को आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस कार्रवाईः
थाना बड़ौद में प्रकरण क्रमांक 297/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

जप्तशुदा मश्रुकाः
1. देशी प्लेन शराब (6 पेटी, 54 लीटर): ₹ 21,000/-
2. गोवा व्हिस्की (4 पेटी, 35.82 लीटर): ₹ 21,900/-
3. हुंडई क्रेटा कार (क्रमांक एमपी 13 जेड जे 1185): ₹ 10,00,000/-

जप्तशुदा मश्रुका की कुल कीमत: ₹ 10,42,900/- (दस लाख बयालिस हजार नौ सौ रुपये।)

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः
नेपाल सिंह पिता भगवान सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी हरनावदा, थाना बड़ौद, जिला आगर मालवा

सराहनीय भूमिकाः
इस कार्रवाई में निरीक्षक श्री कृष्णकांत तिवारी (थाना प्रभारी बड़ौद), सहायक उपनिरीक्षक रुपेश रावत, प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण मरमट, प्रधान आरक्षक रूद्रेश मीना, आरक्षक राहुल विश्वकर्मा, आरक्षक शुभम जोशी, एवं सैनिक करण सिंह ने सराहनीय योगदान दिया।

keyboard_arrow_up
Skip to content