जिला प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में शानदार तिरंगा यात्रा

देशभक्ति का जज्बा : आगर मालवा में भव्य एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

आजादी की 78 वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत आगर मालवा पुलिस ने दिनांक 14 अगस्त 2025 को आगर शहर में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा जनसाधारण को राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान, स्वच्छता और देशभक्ति की भावना से प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन, डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार, प्रदेशभर में 11 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान को उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आगर मालवा जिले में भी जिला पुलिस मुख्यालय, थाना एवं चौकी स्तर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों के साथ राष्ट्रध्वज के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें तिरंगा फहराने और स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाया गया।

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ झंडा चौक छावनी से किया गया और रातड़िया तालाब, नाना बाजार, गोपाल मंदिर, सरकार वाड़ा और पुराना अस्पताल चौराहा होते हुए जय स्तंभ चौराहे पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान जगह-जगह नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा की गई और देशभक्ति के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। इस तिरंगा यात्रा के समापन पर जय स्तंभ चौराहे पर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। इसके पश्चात कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

इस यात्रा में जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, विधायक मधु गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष भेरु सिंह चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल, पार्षद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट, एसडीएम मिलिंद ढोके, डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर, सीएमओ, थाना प्रभारी कोतवाली आगर सम्मिलित हुए।

इस तिरंगा यात्रा में विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं, शिक्षकगण, सामाजिक संगठन, पुलिस बल, नगर सैनिक और बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का अद्वितीय जज्बा प्रदर्शित किया, जिससे तिरंगा यात्रा भव्य और ऐतिहासिक बनी। इस यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीतों की मधुर धुनों से वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा । यात्रा मार्ग पर ध्वज वितरण, साउंड सिस्टम, सफाई व्यवस्था, चूना मार्किंग और पीने के पानी की सुविधाएं सुनिश्चित की गईं, जिससे कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को देशभक्ति की भावना से जोड़ना, उन्हें स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और स्वतंत्रता दिवस को गरिमा व उत्साह के साथ मनाना है। तिरंगा यात्रा ने शहरवासियों के दिलों में राष्ट्रप्रेम, तिरंगे के प्रति गर्व और स्वच्छ भारत के संकल्प को और भी मजबूत किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content