जिला प्रशासन एवं आगर मालवा पुलिस ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मध्य प्रदेश शासन की गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की घोषणा के तहत, कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त प्रयास से ग्राम निपानिया बैजनाथ में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान, मौके पर लगी तार फेंसिंग को हटाकर गाय, भैंस, बकरी आदि पशुओं को चराया गया। ग्राम पंचायत सरपंच और अन्य ग्रामीण जनों ने स्वेच्छा से ट्रैक्टर मंगवाकर तार फेंसिंग आदि को हटाया। इस अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग महत्वपूर्ण रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हुई।
इस सफल अभियान से लगभग 175 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को उनके पशुओं के लिए चरने की पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो सकेगी। तहसीलदार आलोक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने लगभग 175 बीघा शासकीय गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया । तहसीलदार आलोक वर्मा ने जानकारी दी कि शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर तार से फेंसिंग कर ली थी। इस अभियान में कुल 175 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। अतिक्रमण मुक्त कुल भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 5 करोड़ 57 लाख 99 हजार रुपये है।
इस कार्यवाही में आगर मालवा पुलिस बल ने पूरी कार्यवाही के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दिया। ग्राम निपनिया बैजनाथ में वर्तमान में कोई गोशाला नहीं है, इसलिए इस भूमि का उपयोग गायों के चराने के लिए किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना करते हुए सरपंच गजेंद्र सिंह और ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्रामवासियों ने कहा कि यह कार्यवाही न केवल शासकीय भूमि को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि पशुओं के लिए भी लाभदायक होगी। इस कदम से गांव में पशुओं के चरने के लिए पर्याप्त स्थान मिलेगा, जिससे उनकी देखभाल में सहायता होगी।