गर्मी से राहत: आगर मालवा पुलिस ने फरियादियों और पक्षियों के लिए ठंडे जल की विशेष व्यवस्था की

गर्मियों के भीषण प्रकोप को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी एवं आगंतुक के लिए शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस निर्देश के पालन में सभी थानों एवं पुलिस कार्यालयों में मटके रखवाए गए हैं और उनका उपयोग प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति गर्मी में पेयजल की असुविधा का सामना न करे।

इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक महोदय ने मानव हित के साथ-साथ जीव-जंतुओं की भी चिंता करते हुए विशेष निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक थाना परिसर में पशुओं एवं पक्षियों के लिए भी पेयजल की व्यवस्था की जाए। इस उद्देश्य से सभी थानों में पक्षियों के लिए सकोरे रखवाए गए हैं, जिन्हें प्रतिदिन ताजे एवं ठंडे पानी से भरा जा रहा है, ताकि पक्षियों को गर्मी से राहत मिल सके।

उक्त निर्देशों के पालन की शुरुआत करते हुए, आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा थाना नलखेड़ा परिसर में स्वयं, पक्षियों के लिए सकोरे रखे गए तथा फरियादियों व आगंतुकों के लिए प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने पर्यावरण संरक्षण तथा जीवों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश भी दिया।

आगर मालवा पुलिस का यह प्रयास न केवल जनसेवा की भावना को दर्शाता है, बल्कि जीवों के प्रति करुणा एवं संवेदनशीलता का भी परिचायक है। जिले के नागरिकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर इस नेक पहल में सहभागी बनें।

आगर मालवा पुलिस नागरिकों की सेवा, सुरक्षा एवं कल्याण के लिए निरंतर तत्पर है।

keyboard_arrow_up
Skip to content