कोतवाली पुलिस आगर ने 10 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा जिले के आदतन अपराधियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाश, स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है। निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आगर श्री अनिल कुमार मालवीय के नेतृत्व में तनोडिया चौकी प्रभारी सउनि सरदार सिंह परमार की टीम द्वारा वर्ष 2014 के प्रकरण में फरार आरोपी प्रताप पिता मांगु जी बागरी उम्र 30 वर्ष ,निवासी डुंगरखेड़ा थाना राघवी को जिला उज्जैन पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील कराया गया ।
आरोपी थाना कोतवाली आगर के अपराध क्रमांक 238/2014 के धारा 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।
अभियुक्त स्थाई प्रताप पिता मांगू जी को न्यायालय पेशकर जेल दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका :- सउनि अरविंद तोमर ,प्रधान आरक्षक 201 मनीष सखवार की रही।