कलेक्टर व एसपी के निर्देशन में भूमि विवादों के निराकरण हेतु शिविर आयोजित

राजस्व व पुलिस अधिकारियों के समन्वय से 30 से अधिक भूमि विवाद प्रकरणों का मौके पर समाधान

पक्षकारों की समक्ष उपस्थिति में पारदर्शी प्रक्रिया से हुआ विवादों का निराकरण

आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य जनसुनवाई में प्राप्त भूमि विवाद संबंधी आवेदनों का त्वरित एवं पारदर्शी निराकरण करना था।

शिविर में पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त उपस्थिति में 30 से अधिक भूमि विवाद संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें लगभग 100 से अधिक आवेदक उपस्थित रहे। पक्षकारों को पूर्व में ही सूचना देकर शिविर में आमंत्रित किया गया था, जिससे उनकी प्रत्यक्ष उपस्थिति में ही मामलों का समाधान किया जा सके।

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए तथा भूमि विवाद जैसे संवेदनशील मामलों में गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ पक्षकारों से समन्वय कर निराकरण किया जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि थानों में भूमि विवादों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल सूचना संकलन, शांति व्यवस्था बनाए रखना एवं राजस्व विभाग से समन्वय कर विवादों के समाधान हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि जनहित में प्रशासन का सक्रिय सहयोग भी आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री आर.पी. वर्मा, एसडीएम आगर श्री मिलिंद ढोके, एसडीएम सुसनेर श्री सर्वेश यादव, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मोतीलाल कुशवाहा, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व व पुलिस अमला उपस्थित रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content