आगामी त्योहारों को दृष्टिगत आगर मालवा पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का आयोजन
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस की तैयारियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से बलवा ड्रिल का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार के नेतृत्व में आगर मालवा पुलिस ने आज दिनांक 01.10.2024 पुलिस लाइन आगर में व्यापक बलवा ड्रिल का आयोजन किया।
इस व्यापक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य यह था कि पुलिस बल में सामूहिक स्थिति में त्वरित निर्णय लेने, भीड़ को नियंत्रित करने और नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की क्षमता विकसित की जा सके।
ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों ने विभिन्न स्थिति में नियंत्रण तकनीक का अभ्यास किया, जिसमें स्मोक गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड और वज्र वाहन का उपयोग शामिल था। यह अभ्यास पुलिस बल को उस स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाएगा, जब कोई कानून-व्यवस्था का उल्लंघन हो सकता है।
बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान पुलिस टीम मे से कुछ के द्वारा बलवाईयों का रोल अदा किया गया जिन्हे रोकने हेतु पुलिस द्वारा अभ्यास के दौरान आवश्यक बल प्रयोग करते हुये लाठीचार्ज, टीयर गैस का प्रयोग एवं अंत में मॉक ड्रिल में टीयर गैस के उपयोग के बारे में बारीकी से समझाया गया। साथ ही बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बतया गया। पुलिस की बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा बलवाईयों पर नियंत्रण करने हेतु लाठीचार्ज, टीयर गैस का नियमत उपयोग करने का अभ्यास किया गया।
इस अभ्यास में सभी थानों के थाना प्रभारी व सूबेदार श्री जगदीश यादव, सूबेदार श्री जितेंद्र शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 80 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
बलवा ड्रिल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार उपस्थित रहे।
आगर मालवा पुलिस ने इस अवसर पर आम जनता से अपील की है कि वे आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सहयोग बनाए रखें। पुलिस बल नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और उन्हें विश्वास दिलाता है कि सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि त्योहारों को सुरक्षित और आनंदमय तरीके से मनाया जा सके।