आगर मालवा में प्रशासन एवं पुलिस का संयुक्त अभियान: देहरिया में 300 बीघा भूमि अतिक्रमण से मुक्त
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मध्य प्रदेश शासन की गौचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की घोषणा के तहत, कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त प्रयास से सोयत कला थाना क्षेत्र के ग्राम देहरिया, तहसील सुसनेर में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान, मौके पर लगी तार फेंसिंग को हटाकर गाय, भैंस आदि पशुओं को चराया गया। इस दौरान ग्रामीण जनों ने स्वेच्छा से तार फेंसिंग आदि को हटाया । इस अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग महत्वपूर्ण रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हुई। इस अभियान में कुल 300 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है, जिससे ग्रामीणों को उनके पशुओं के लिए चरने की पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो सकेगी ।
तहसीलदार राजेश श्रीमाल ने जानकारी दी कि शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर तार से फेंसिंग कर ली थी। अभियान में कुल 300 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है व अतिक्रमण मुक्त कुल भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 6 करोड़ 75 लाख रुपये है।
इस अभियान में तहसीलदार राजेश श्रीमाल , देहरिया पटवारी कमलेश कारपेंटर, पटवारी कमलेश शर्मा , पटवारी मोहित पालीवाल ,पटवारी जयस तिवारी व पुलिस की टीम में सोयत कला थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़, उपनिरीक्षक कोमल राम धाकड़, सउनि महेंद्र सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक मेहरबान सिंह, प्रधान आरक्षक ऋतुराज सिंह, आरक्षक होकम दांगी , आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक हेमंत पाराशर ,आरक्षक अमित शर्मा, आरक्षक शिव सिंह दांगी ,आरक्षक रितेश जायसवाल, सैनिक हरपाल सिंह मौजूद रहे ।
ग्राम देहरिया में इस भूमि का उपयोग गायों के चराने के लिए किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना करते हुए ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्रामवासियों ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल शासकीय भूमि को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि पशुओं के लिए भी लाभदायक होगी। इस कदम से गांव में पशुओं के चरने के लिए पर्याप्त स्थान मिलेगा, जिससे उनकी देखभाल में सहायता होगी।