आगर मालवा पुलिस ने चोरी की तीन बड़ी वारदातों का किया खुलासा
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
तेरह लाख रुपये का चोरी गया सोना-चांदी, टीवी, टैबलेट बरामद

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा जिले में चोरी, लूट एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा, उज्जैन जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन, उज्जैन रेंज के निर्देशानुसार, जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इन्हीं निर्देशों के पालन में, जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशि उपाध्याय के नेतृत्व में चोरी के आरोपियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष टीम गठित पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया, तकनीकी साक्ष्यो का सहारा लिया, मुखबिरो को सक्रिय किया, सतही जांच, जमीनी जांच व दोनो का तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चोरी का आभूषण एवं अन्य माल बेचने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अर्जुन नगर कॉलोनी में दबिश दी और छह संदिग्धों को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया, जिनसे विभिन्न अपराधों का खुलासा हुआ।

घटनाओं का संक्षिप्त विवरण एवं जब्तशुदा माल

1) अपराध क्रमांक 391/25
स्थान – शासकीय क्वार्टर F-5, टिल्लर कॉलोनी, आगर दिनांक – 15/08/2025
घटना – फरियादिया प्रीति चौहान के घर से अज्ञात चोरों ने हाथ के सोने के 2 जोड़े कड़े एवं 3 जोड़े टॉप्स चोरी कर लिए थे।

2) अपराध क्रमांक 274/25 स्थान – टिल्लर कॉलोनी,आगर
दिनांक – 02/06/2025 से 10/06/2025 के बीच
घटना – फरियादी सुनील कुमार किकर के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की थी।

3) अपराध क्रमांक 382/25 स्थान – टिल्लर कॉलोनी,आगर
दिनांक – 11/08/2025
घटना – फरियादी प्रहलाद धाकड़ के घर में अज्ञात चोर ने घुसकर चोरी की थी।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. सोनू पिता अगम जी उम्र 35 साल जाति पारदी निवासी आगर हाल मुकाम गुदरावण पेट्रोल पंप के पास नलखेड़ा

2. पोप लीला बाई पति उजनी लाल जाति पारदी उम्र 50 साल निवासी अर्जुन नगर कॉलोनी आगर हाल मुकाम जेल के पीछे डग रोड सुसनेर

3. सुमित कौर बाई पति मंदराम उर्फ फिकरमसिंह जाति पारदी उम्र 45 साल निवासी अर्जुन नगर कॉलोनी आगर
सभी आरोपियों को अर्जुन नगर कॉलोनी, आगर से गिरफ्तार किया गया एवं तीन विधि विरुद्ध बालकों पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एक विधि विरुद्ध बालक फरार है।

कुल जब्तशुदा मशरुका

1. सोने का कड़ा (01 नग ),सोने के टॉप्स (3 जोड़), सोने की चुड़ियां (02 जोड) कुल वजनः 120 ग्राम
कीमत – ₹12,00,000/- (लगभग)

2. 32 इंच LED टीवी (1 नग), सोनी कम्पनी का स्पीकर , रिसीवर (1 नग) कीमत – ₹60,000/-

3. रियलमी कम्पनी का टैबलेट कीमत – ₹15,000/-

4. एक्साइड कम्पनी की बढ़ी बैटरी कीमती 15,000/-

5. नगदी 10,000/-

जब्तशुदा मशरुका की कुल कीमत: ₹13,00,000/- (लगभग)

पुलिस की कार्यवाही
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। समस्त प्रकरणों में विवेचना प्रचलित है।

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में सउनि कालूराम मंडावर, प्रधान आरक्षक सुनील पटेल, ऋतुराज सोलंकी, गिरजाशंकर त्रिपाठी, आरक्षक बनवारी, आरक्षक परवेज खान एवं महिला आरक्षक बबिता परचैया की भूमिका सराहनीय रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content