आगर मालवा कलेक्टर व एसपी ने किया पुलिस वेलफेयर मोबाइल का शुभारंभ, ड्यूटी स्थलों पर पुलिस कर्मियों को मिलेगा जलपान, ORS व आवश्यक सामग्री
भीषण गर्मी के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए आज आगर मालवा जिले में पुलिस वेलफेयर मोबाइल का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इस पहल का शुभारंभ किया व पुलिस वेलफेयर मोबाईल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार , थाना प्रभारी यातायात श्री रामगोपाल वर्मा, सूबेदार श्री जगदीश यादव एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इस विशेष मोबाइल वाहन का उद्देश्य ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनके कार्यस्थल पर ही शीतल जल, ओआरएस घोल तथा नींबू पानी जैसी ताजगी प्रदान करने वाली सामग्रियाँ उपलब्ध कराना है, ताकि अत्यधिक गर्मी में उनकी कार्यक्षमता बनी रहे और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव हो सके। यह मोबाइल यूनिट दिनभर आगर शहर के विभिन्न ड्यूटी स्थलों का भ्रमण कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक जलपान सुविधा उपलब्ध कराएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों को वॉटर बॉटल, सनग्लासेस तथा अन्य आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई, जिससे ड्यूटी के दौरान उन्हें गर्मी से राहत मिल सके और उनकी कार्य क्षमता बनी रहे। इस पहल से पुलिसकर्मियों को न केवल तात्कालिक राहत मिलेगी, बल्कि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता भी परिलक्षित होती है।
शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, “पुलिसकर्मी अत्यधिक गर्मी में भी कर्तव्य पालन में लगे हुए हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की चिंता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। पुलिस वेलफेयर मोबाइल के माध्यम से ड्यूटी स्थलों पर जाकर उन्हें आवश्यक पेयजल, ओआरएस तथा अन्य राहत सामग्री प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता और मनोबल दोनों ऊंचे स्तर पर बने रहेंगे।”
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने इस पहल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,”भीषण गर्मी के मद्देनजर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को तत्काल राहत देने हेतु पुलिस वेलफेयर मोबाइल की शुरुआत की गई है। यह वाहन आगर शहर में विभिन्न ड्यूटी स्थलों पर जाकर पेयजल, ओआरएस, नींबू पानी और आवश्यक सामग्री वितरित करेगा। साथ ही, सभी थाना क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि जिले के प्रत्येक पुलिसकर्मी तक यह सुविधा पहुँच सके।”
आगर मालवा पुलिस द्वारा आरंभ की गई यह पहल पुलिस बल के कल्याण और सेवा भाव को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। भविष्य में भी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं सुविधा के लिए इस प्रकार के नवाचार निरंतर जारी रहेंगे।