आगर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी “कॉम्बिंग गश्त” : 17स्थाई /गिरफ्तारी वारंट तामील
पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा जिले के आदतन अपराधियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाश, स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है।
दिनांक 15 व 16 अक्टूबर 2024 की दरमियानी रात्रि में समस्त पुलिस के अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गई। जिले के समस्त राजपत्रित (पुलिस) अधिकारी द्वारा पुलिस फोर्स को कॉम्बिंग गश्त में रवाना करने से पूर्व पार्टियों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन व समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थानों के पुलिस बल के द्वारा सम्पूर्ण जिले में प्रभावी कॉम्बिंग गश्त की गई जिसमें 08 स्थायी वारंट व 09 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गए।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अलग अलग थानों की पुलिस टीम द्वारा की जा रही कॉम्बिंग गश्त के दौरान उन्हें बैंक एटीएम एवं लॉज, ढाबा व धर्मशालाओं को भी चेक करने एवं लम्बे समय से फरार स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट, फरारी एवं उदघोषित बदमाशो को गिरफ्तार करने एवं गुण्डा / निगरानी बदमाश, जिलाबदर आरोपी की सघन चेंकिग करने के निर्देश दिए ।
निर्देशानुसार पुलिस टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की, साथ ही गुण्डों एवं हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड को अपडेट किया । शहर व देहात क्षेत्र की गली मोहल्लों में घूमकर पुलिस ने गुण्डे, बदमाशों की धरपकड़ की। पुलिस टीमों द्वारा गुंडों एवं बदमाशों के घर जाकर उनकी जानकारी ली गई, इस चैकिंग के दौरान प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । जेल से रिहा होकर आए आरोपियों को भी चेक किया गया।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में लंबे समय से फरार चल रहे कुल 09 गिरफ्तार वारंटी व 08 स्थायी वारंटीयो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर वारंट तामील कराए गए ।
गश्त के दौरान आने जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की गई एवं रात्री में भ्रमण करने वाले संदेहीयों को भी चेक किया। अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से यह कॉम्बिंग गश्त करायी गई।