➡️ कलेक्टर-एसपी ने माँ बगलामुखी मंदिर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
➡️ शासकीय अस्पताल नलखेड़ा का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए निर्देश
➡️ सांदीपनि (सीएम राइज) विद्यालय भवन का निरीक्षण, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर बल

कलेक्टर प्रीति यादव एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को संयुक्त रूप से नलखेड़ा क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सर्वप्रथम नवरात्रि पर्व पर माँ बगलामुखी मंदिर पहुँचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की तथा दर्शन, पार्किंग, प्रसादी वितरण एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लखुंदर नदी ब्रिज पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए, पार्किंग स्थल पर साइन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेट्स सुव्यवस्थित रहें। श्रद्धालुओं से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि न ली जाए तथा उनके साथ मधुर व्यवहार किया जाए। साथ ही पार्किंग से मंदिर तक श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा सुविधा एवं दिशा सूचक बोर्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंदिर दर्शन के उपरांत कलेक्टर-एसपी ने शासकीय अस्पताल नलखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्त्री रोग विशेषज्ञ, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, डिलीवरी वार्ड आदि का अवलोकन कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, ड्यूटी चार्ट का पालन, फायर सेफ्टी उपकरणों की नियमित जांच, भवन की साफ-सफाई तथा दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दवाओं का स्टॉक रजिस्टर प्रतिदिन अद्यतन किया जाए और मरीजों को समय पर सभी दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही एसडीएम सुसनेर को समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण कर लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात कलेक्टर प्रीति यादव एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने नलखेड़ा स्थित सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइज) भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की गुणवत्ता और अधोसंरचना से जुड़ी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भवन में सिगनेज बोर्ड, छत की जल निकासी प्रणाली, किचन के जल निकासी प्रबंध, कक्षाओं में प्रोजेक्टर बोर्ड एवं अन्य आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएं। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय का निर्माण 37.15 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

मंदिर, अस्पताल और विद्यालय निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर प्रीति यादव एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने थाना नलखेड़ा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, फरियादियों के लिए बैठने की व्यवस्था तथा पुलिस बल की उपस्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर-एसपी ने थाना प्रभारी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन से संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए।

संयुक्त निरीक्षण के अवसर पर एसडीएम नलखेड़ा सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी, यातायात प्रभारी जगदीश यादव, सीएमओ नलखेड़ा, बीएमओ डॉ. विजय यादव, कार्यपालन यंत्री पी.के. दोराया, सहायक यंत्री ऋषिकेश अगरैया, प्रिंसिपल मनोज चतुर्वेदी, थाना प्रभारी नलखेड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content