➡️ “अभिमन्यु-3” अभियान के तहत आगर मालवा में आयोजित हुई भव्य मैराथन दौड़
➡️ महिला सुरक्षा व सम्मान के लिए गठित ‘शक्ति दल’ कर रहा है जागरूकता अभियान
➡️ “सेवा पखवाड़ा ” के साथ युवाओं में भरा जोश
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आज आगर मालवा में “अभिमन्यु-3” अभियान एवं “सेवा पखवाड़ा ” के अंतर्गत एक भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ कंपनी गार्डन छावनी से प्रारंभ होकर कोतवाली, बड़ौद चौराहा, पुराना अस्पताल होते हुए दशहरा मैदान स्थित स्टेडियम पर संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल द्वारा प्रतिभागियों को “अभिमन्यु शपथ” दिलाकर और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि “महिला सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी है। ‘अभिमन्यु-3’ अभियान के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों का ‘शक्ति दल’ गठित किया जा चुका है, जो रात्रि में गरबा पंडालों में जाकर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा तथा समाज को जागरूक करेगा। हमें यह समझना होगा कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब हम उन्हें शिक्षा, रोजगार और निर्णय लेने के अवसर समान रूप से प्रदान करें। समाज में महिलाओं को सम्मान मिले, बच्चियों और बच्चों में भेदभाव खत्म हो और उन्हें बराबर के अवसर मिलें — यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। नशे से दूर रहकर, समानता और सम्मान के वातावरण में ही एक स्वस्थ और विकसित समाज का निर्माण हो सकता है।”
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने स्वयं भी प्रतिभागियों के साथ इस मैराथन में दौड़ लगाई और युवाओं को प्रेरित किया। उनके उत्साहवर्धन से प्रतिभागियों में विशेष जोश और उमंग देखने को मिला।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर बालिका वर्ग में बुलबुल मालवीय (प्रथम), शिवानी वर्मा (द्वितीय) एवं माया अहिरवार (तृतीय) स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में विशाल गवली (प्रथम), विनोद गुर्जर (द्वितीय) एवं राज्य सोंधिया (तृतीय) स्थान पर रहे। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही 61 वर्षीय वरिष्ठ धावक तुलसीराम को विशेष सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
इस आयोजन में एसडीएम मिलिंद ढोके, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत, निरीक्षक अनिल कुमार मालवीय, उनि अभिषेक पाल, उनि सुनीता परिहार, खेल विभाग के प्रशिक्षक पवन उछाड़िया, रेमसिंह चौहान, सोनू पाटीदार, शिवांश कौशल, नरेंद्र सिंह झाला, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा 300 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।