होली व ईद की सुरक्षा को लेकर आगर मालवा पुलिस सतर्क, जिलेभर में निकाला गया फ्लैग मार्च

आगामी होली एवं ईद के त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, आमजन के बीच सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को मजबूत करना तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी रखना था।

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस बल द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए। कोतवाली थाना आगर में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मोतीलाल कुशवाहा एवं थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार मालवीय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, थाना सुसनेर में एसडीओपी श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं सत्यापन किया गया। वहीं थाना सोयत में थाना प्रभारी श्री यशवंतराव गायकवाड़ के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा संवेदनशील स्थानों पर गश्त की गई। इसी क्रम में थाना नलखेड़ा में थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थलों, मुख्य बाजार एवं धार्मिक स्थलों पर सतर्कता बढ़ाई गई। थाना कानड़ में थाना प्रभारी श्री लक्ष्मण सिंह देवड़ा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में पैदल गश्त एवं वाहनों की चेकिंग की गई।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, होटल, लॉज, ढाबों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी पहचान सत्यापित की गई और मुसाफिरी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस बल ने शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए संदिग्ध स्थानों की जांच की और अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियों को आवश्यक हिदायत दी गई।

जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने में सहयोग करें। पुलिस कंट्रोल रूम आगर मालवा से संपर्क कर किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त की जा सकती है।

keyboard_arrow_up
Skip to content