“हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” के तहत महिलाओं व बालिकाओं के सम्मान के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आगर मालवा पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” अभियान को सफल बनाने हेतु प्रतिदिन कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आगर मालवा पुलिस व जनसाहस एनजीओ द्वारा “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” के अंतर्गत आज शासकीय कन्या माध्यमिक विघालय आगर, माध्यमिक विघालय झंडा चौक, प्राथमिक विघालय अर्जुन नगर और पीतांबरा नर्सिंग स्कूल, आगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में सउनि आशा लकवाल, महिला आरक्षक सोना भदौरिया, जनसाहस एनजीओ की प्रिया सोलंकी, ज्योति सूर्यवंशी, वन स्टॉप सेंटर की सावित्री परमार, और प्रीति नागर ने भाग लिया।
कार्यक्रमों में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को समाज में लैंगिक समानता, महिलाओं एवं लड़कियों के अधिकारों, उनके सम्मान और सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।
सत्र के दौरान यह बताया गया कि लड़कियों और लड़कों को समान अवसर, अधिकार, और सम्मान देना समाज को प्रगतिशील बनाता है। लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करने और लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा, एवं विकास में हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
बच्चों को सुरक्षित रहने के लिए जरूरी जानकारी देते हुए गुड टच और बैड टच में अंतर समझाया गया। उन्हें यह सिखाया गया कि किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षकों, या पुलिस को सूचित करें। महिलाओं और लड़कियों के प्रति समाज में सम्मान और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई। उपस्थित सभी लोगों को यह समझाया गया कि घर और समाज में बेटियों को प्रोत्साहित करना और उनके अधिकारों का सम्मान करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में महिलाओं व छात्राओं के प्रति सम्मान की शपथ दिलाई गई व जागरूकता रैली निकाली गई। सत्रों में बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस अभियान के प्रति अपने सकारात्मक विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक सुरक्षा और महिलाओं की गरिमा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया।
आगर मालवा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, हिंसा, या उत्पीड़न की सूचना डायल 100, महिला हेल्पलाइन 1090, या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें।
“हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” अभियान के तहत इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियां जिले में निरंतर आयोजित की जा रही हैं।