सोयत कला पुलिस का बड़ा खुलासा — अंधे कत्ल का पर्दाफाश
24 घंटे में हत्या के अज्ञात आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 23.08.2025 को थाना सोयत कला को सूचना प्राप्त हुई कि माधव चौक, सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने, नगर पंचायत की दुकानों की कुर्सी-हाइट की छत के नीचे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां पंचनामा एवं स्थल निरीक्षण की कार्यवाही कर मर्ग क्रमांक 25/23.08.2025 कायम किया गया। मृतक की पहचान कल्लू खां पिता रहमत खां पठान उम्र 55 वर्ष निवासी बड़ा मोहल्ला सोयत कला के रूप में हुई। मृतक के भाई सईद खां पिता रहमत खां उम्र 60 वर्ष निवासी बड़ा मोहल्ला सोयत कला ने बताया कि मृतक उसका भाई है जो जन्म से मंदबुद्धि है।
मृतक की मृत्यु सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाया गया, जिस पर थाना सोयत कला पर दिनांक 24.08.2025 को धारा 103 भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह ने कठोर निर्देश जारी किए कि अपराधी को हर हाल में शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। उनके निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट तथा एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोयत कला निरीक्षक रामगोपाल वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम ने त्वरित गति से विवेचना करते हुए घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र का सूक्ष्म अध्ययन किया। पुलिस टीम द्वारा 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया गया, तकनीकी साक्ष्यों का गहराई से परीक्षण किया गया, मुखबिरों को सक्रिय किया गया तथा सतही और जमीनी जांच को जोड़ते हुए हर संभावना की पड़ताल की गई। टीम की सतत मेहनत से एक संदिग्ध व्यक्ति दीपक पिता मुकेश मेंलड़ा, जाति भामी, उम्र 20 वर्ष, निवासी छत्री चौक सोयत कला पुलिस अभिरक्षा में आया।
संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिस पर उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने खुलासा किया कि वह मृतक कल्लू को बहला-फुसलाकर एकांत स्थान पर ले गया था। वहां उसने गलत काम करने का प्रयास किया। मृतक द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने ईंट से सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि कुछ समय पूर्व मृतक ने आरोपी को पत्थर फेंककर मारा था, जिस कारण आरोपी उसके प्रति रंजिश भी रखता था। यह पुरानी रंजिश भी हत्या का एक कारण बनी।
आरोपी के विरुद्ध थाना सोयत कला पर अपराध क्रमांक 178/2025, धारा 103 भारतीय न्याय संहिता, 2023 पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
दीपक पिता मुकेश मेंलड़ा, जाति भामी, उम्र 20 वर्ष, निवासी छत्री चौक, सोयत कला।
इस त्वरित एवं संवेदनशील प्रकरण के खुलासे में निरीक्षक रामगोपाल वर्मा, उप निरीक्षक श्रवण सिंह भाटी, सहायक उप निरीक्षक दिनेश भदौरिया, प्र.आर. कैलाश मालवीय, आरक्षक दिनेश, संदीप दांगी, रामसेवक धाकड़, राकेश राठौर, सौरभ कुशवाह , रितेश जायसवाल, सैनिक महेंद्र सिंह मालवीय एवं नगर सुरक्षा समिति के बृज कुशवाह व पीयूष राठौर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा पूरी टीम की सराहना की गई है तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।