“सेफ क्लिक अभियान” के तहत स्कूलों में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों को बताए साइबर सुरक्षा के उपाय

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में 01फरवरी से 11 फरवरी तक चलाये जा रहे “सेफ क्लिक” साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07 फरवरी को आगर मालवा जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान का उद्देश्य आमजन, विशेषकर छात्रों एवं शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना है।

आइडियल पिंक फ्लावर पब्लिक हाई स्कूल, फूलमालीपुरा, आगर में आयोजित जागरूकता अभियान में साइबर सेल, महिला थाना एवं महिला सेल की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में उप निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह चौहान, सउनि सुश्री आशा लकवाल, प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा, वीरेंद्र सिंह राठौर, राधेश्याम कारपेंटर एवं आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, कृष्णा वसुनिया ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साइबर फ्रॉड के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय, और धोखाधड़ी की स्थिति में आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीम ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के उपयोग की जानकारी देकर जागरूकता बढ़ाई।

इसी क्रम में ग्राम डोंगरगांव, थाना सोयत में थाना प्रभारी श्री यशवंत राव गायकवाड़ एवं उनकी टीम द्वारा साइबर अपराध, महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर जानकारी दी गई। वहीं सउनि श्री अजय सूर्यवंशी और उनकी टीम ने शेफर्ड स्कूल, आगर में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, तनोडिया में सउनि श्री सरदार सिंह परमार एवं उनकी टीम ने साइबर अपराध एवं डिजिटल सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। स्वेतवर्णी विद्या मंदिर, पीपलोन कला में उप निरीक्षक श्री सचिन धाकड़ और उनकी टीम ने डिजिटल अरेस्ट सहित अन्य साइबर सुरक्षा से जुड़े विषयों पर जानकारी साझा की।
थाना कानड़ क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर, कानड़ में उनि श्री अंतर सिंह कटारिया, उनि श्री कन्हैयालाल मालवीय एवं प्रधान आरक्षक संतोष चावड़ा द्वारा सोशल मीडिया अपराध, महिला सुरक्षा और साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इसी प्रकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नलखेड़ा में थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय, उनि श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, आरक्षक मेहरबान सिंह दांगी एवं पवन यादव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को साइबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बारे में जागरूक किया।

शासकीय माध्यमिक विद्यालय, अम्बा में उनि श्री जोरावर सिंह, सउनि दिनेश सिंह भदौरिया एवं आरक्षक सुनील द्वारा साइबर अपराधों से जुड़े विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना बड़ौद अंतर्गत द जीनियस अकैडमी स्कूल, आलोट रोड, बड़ौद में सउनि सुरेन्द्र सिंह पंवार एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के उपाय बताए गए।

आगर मालवा पुलिस “सेफ क्लिक अभियान” के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इस अभियान के तहत आगामी दिनों में भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि साइबर फ्रॉड से बचाव के प्रति जागरूकता का दायरा और अधिक व्यापक हो सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content