“सेफ क्लिक” अभियान के तहत सोशल मीडिया व साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “सेफ क्लिक” साइबर सुरक्षा अभियान के तहत आज दिनांक 02 फरवरी 2025 को आगर मालवा जिले में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों से सतर्क करना और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा देना है।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह अभियान जिलेभर में प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। आज के कार्यक्रमों के अंतर्गत फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, पुलिस थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर साइबर सुरक्षा से संबंधित बैनर एवं पोस्टर प्रदर्शित किए गए, जिनमें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।

अभियान के अंतर्गत आज साइबर सेल, महिला थाना व महिला सेल की टीम द्वारा यादव कोचिंग क्लास, छावनी और हाट बाजार में उप निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह चौहान, एएसआई सुश्री आशा लकवाल, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र खत्री, वीरेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, कृष्णा वसुनिया एवं हर्षित जोशी ने नागरिकों को सेफ इंटरनेट, सोशल मीडिया अपराध, डिजिटल अरेस्ट व साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए।

थाना कोतवाली आगर के एएसआई श्री जितेंद्र झा एवं प्रधान आरक्षक नरेंद्र जावरिया द्वारा बस स्टैंड और छावनी झंडा चौक स्थित हाट बाजार में नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। थाना पिपलोन कला क्षेत्र के ग्राम ठिकरिया में निरीक्षक श्री रोहित पटेल, उप निरीक्षक श्री सचिन धाकड़ एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा नागरिकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

थाना बड़ोद में कृषि उपज मंडी, डग रोड पर थाना प्रभारी श्री कृष्णकांत तिवारी एवं उनकी टीम ने मंडी में आने वाले किसानों एवं नागरिकों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के सुझाव दिए।

थाना सोयत कला में थाना प्रभारी श्री यशवंत राव गायकवाड़ एवं उनकी टीम द्वारा व थाना सुसनेर में थाना प्रभारी सुश्री केसरसिंह राजपुत व उनकी टीम द्वारा कस्बे के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग एवं साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

थाना कानड़ में न्यू बस स्टैंड पर उप निरीक्षक श्री अंतर सिंह कटारिया द्वारा नागरिकों को साइबर अपराधों, सोशल मीडिया के सही उपयोग, सेफ इंटरनेट एवं साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।

थाना प्रभारी नलखेड़ा श्रीमती शशि उपाध्याय व उनकी टीम द्वारा माँ बगलामुखी मंदिर में ‘सेफ क्लिक’ अभियान के तहत श्रद्धालुओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

“सेफ क्लिक” अभियान के अंतर्गत आगामी दिनों में पोस्टर एवं पंपलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक, साइबर मेला, हैकाथॉन, रेडियो प्रसारण आदि के माध्यम से साइबर सुरक्षा पर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

यदि कोई साइबर अपराध घटित होता है, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या अपने नजदीकी पुलिस थाना अथवा साइबर सेल से संपर्क करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content