थाना सुसनेर के द्वारा जिला आगर मालवा के थाना सुसनेर एवं सोयत अन्तर्गत हुई कई घोरियों में सफलता प्राप्त करते पाच आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखो की नगदी, ज्वैलरी, मोबाईल फोन, विध्युत पंप आदि की जप्ती की गई।
श्री राकेश कुमार सगर पुलिस अधीक्षक महोदय आगर मालवा द्वारा विगत दिनों जिले में घटित चोरी की वारदातों को पते से लाने व चोरी पर अंकुश लगाने के आशय से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री नवलसिंह सिसोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन व श्री नाहरसिंह रावत अनु. विभागीय अधीकारी (पुलिस) सुसनेर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय सागरिया द्वारा थाना बल की विशेष टीम के माध्यम से थाना क्षेत्र व कस्बे में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए आरोपीगण 1. मोहसीन पिता हबीब खां जाति मेवाती उम्र 32 साल 2. रियाज़ पिता बाबू खां जाति पठान उम्र 22 साल निवासीगण नलखेडा 3. करण पिता रतनलाल जाति अनु. जाति उम्र 19 निवासी पिपलिया नानकार 4. कन्हैया पिता मांगीलाल उम्र 19 साल जाति अनु. जाति निवासी नाहरखेडा व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। अजात आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आगर मालवा के द्वारा 10000 10000 रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। जिन्होंने दौराने पुछताछ स्वीकार किया कि दिन में भ्रमण कर सुने मकानों की रैकी कर रात्री में मकान दुकानों का रिंग पाना, टामी, सब्बल के प्रयोग से ताला तोड़कर घर में घुसकर निम्न चोरिया करना स्वीकार किया ।
तरीका वारदात – आरोपीगण दिन में कस्बे में घूमकर सुने मकानों की रैकी कर चिन्हित कर रात में चिन्हित मकानों । दुकानों का रिंग पाना, टामी, सब्बल का प्रयोग कर ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे ।
पतारसी में महत्वपूर्ण भुमिका निरीक्षक विजय सागरियो उनि आलोक परेटिया, उनि संजयसिंह राजपूत,आर. 193 शंभूसिंह आट प्रभार 125 विजय वर्मा, प्रभार 101 संजय मंडलोईआर 171 दिलीप भाटी, और 263
पदम साक्य –
जप्त मनुका सोने के टाप्स, सोने के बाली सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र व 07 जोड चांदी के पायजेब, 01 चांदी का कमरबंद, चांदी की अंगुठिया व बिछिया व सोने जैसी दिखने वाली धातु की जलरी मंगलमूर, हार, कंगन झुमके व 20 एंड्रॉयड व की पैड मोबाईल फोन व मोबाईल ऐसेसरीज, 02 विदयुत जल मोटरे, व नगदी 22211/ रुपये रूपये व थाना सोयत का चोरी मथूका 02 जोड चांदी की पायजेब 04 अंगूठी एक बिछूती, 02 पुडिया, पटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व घटना कारित करने के औजार दामी, रिंग पाना, सब्बल, कुल मथुका 622211 /- रुपये (3 लाख बाईस हजार दौ सो ग्यारह रुपये) का जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगण- 1 मोहसीन पिता हबीब खा जाति मेवाती उम्र 32 साल 2. रियाज पिता बाबू या जाति पठान उम्र 22 साल निवासीगण नलखेड़ा 3. करण पिता रतनलाल जाति अनुः जाति उम्र 19 निवासी पिपलिया नानकार 4. कन्हैया पिता मांगीलाल जाति अनु जाति निवासी नाहरखेडा व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । एवं एक अन्य फरार आरोपी सल्लू उर्फ सलीम पिता कल्लू मेव निवासी इतवारिया बाजार सुसनर की तलाश जारी है।
सराहनीय कार्य उनि वंदना शाक्यवार सउनि पी सी चौधरी, सउनि जगदीश पैजवाल, प्रआर 104 जगदीश गुजराती प्रआर 122 हेमन्तसिंह सिसोदिया, प्रआर 154 अमीत तोमर, प्रसार 130 धर्मेन्द्र पाटीदार आर 219 हरिश यादव, आर 11 भगवानसिंह दांगी, आर 313 चंपालाल दांगी, आर 174 मेहरबानसिंह, आर 253 बलराम आर 214 दिलीप मीणा, म आर 260 ललीता, मआर 261 मोना राजपूत सैनिक 1086 विक्रम वर्मा