सामुदायिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत आगर मालवा पुलिस द्वारा सृजन’ कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में 18 दिसंबर 2024 को आगर मालवा पुलिस द्वारा सामुदायिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत ‘सृजन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समुदाय आधारित बालिका और महिला सुरक्षा हेतु संचालित है। समाज के कमजोर वर्ग, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय पुलिस थानों के समन्वय से सृजन समितियां बनाई गई हैं

‘सृजन’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 12 से 20 वर्ष के बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबन, स्वास्थ्य सुरक्षा, कानून की जानकारी, मानवाधिकार, और कौशल विकास के प्रति जागरूक करना है। इस योजना में महिला पुलिसकर्मियों को ‘पुलिस दीदी’ के रूप में नियुक्त किया गया है, जो समुदाय में होने वाली हिंसा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, और बाल श्रम के मामलों को रोकने में सहायता प्रदान करती हैं। सउनि आशा लकवाल, जनसाहस एनजीओ की श्रीमती प्रिया सोलंकी और उमंग संस्था की श्रीमती शीतल हाड़ा ने किया कस्तूरबा गांधी छात्रावास सहित विभिन्न स्थानों पर इस कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने आत्मरक्षा, पुलिस हेल्पलाइन, महिला एवं बच्चों से संबंधित कानून, सायबर अपराध, गुड टच-बैड टच, और पॉक्सो एक्ट की जानकारी प्रदान की।

समुदाय और बालक-बालिकाओं का सशक्तिकरण

कार्यक्रम के तहत कमजोर वर्ग की बस्तियों में किशोर बालक-बालिकाओं को अपराध और नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें रोजगार निर्माण के लिए स्किल डेवलपमेंट और उच्च शिक्षा के साथ जोड़ने के प्रयास किए गए। खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर उनके समग्र विकास पर भी ध्यान दिया गया।

यह उल्लेखनीय है कि ‘सृजन’ कार्यक्रम को यूनिसेफ और अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने सराहा है। वर्ष 2024 में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) द्वारा इस योजना को ‘बेस्ट लीडरशिप इन कम्युनिटी पुलिसिंग’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content