कार्यालय #पुलिस अधीक्षक जिला #आगर_मालवा म.प्र.

सर्राफा व्यापारी के घर में हुई नकबजनी का खुलासा अंतर्राज्जीय कंजर गिरोह गिरफ्तार, 87 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात जप्त

दिनांक 04.06.2022 को फरियादी चेतन सोनी ने थाना नलखेड़ा पर रिपोर्ट किया कि उसकी सोने चांदी की दुकान में दिनांक 03-04.06.2022 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने मकान की खिड़की तोड़कर करीबन 1450 ग्राम सोने के एवं 119 किलोग्राम चांदी के जेवरात एवं नगदी की चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना नलखेड़ा में अपराध क्रमांक 214/ 22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर एफ.एस.एल. यूनिट व डॉगस्कॉट, सायबर सेल, फिंगर प्रिंट के दल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा विवेचना हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किया गया तथा अपराध की पतासाजी हेतु तत्काल 10,000/- रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज उज्जैन श्री अनिल कुमार कुशवाह के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक आगर महोदय के निर्देशानुसार गठित विशेष जांच दल द्वारा अपराध की पतासाजी हेतु कस्बे के सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन करते हुए सायबर टीम द्वारा उपलब्ध कराये गये तकनीकी सहयोग एवं मुखबिर की सूचना पर सीसीटीव्ही में पाए गये फुटेज के आधार पर झालावाड़ राजस्थान के कजर गिरोह जो कि एक संगठित अंतराज्यीय गिरोह होकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश में नकबजनी की गंभीर बारदातों को अंजाम देता है की जानकारी प्राप्त होने पर जरेल, नारायणपुरा तथा नादियाखेड़ा कंजर
डेरा झालडा पाटन राजस्थान में दबिश देकर उक्त हुलिया के व्यक्तियों की तलाश की गई जो 01, जालम पिता हरलाल 02 थानिया कजर, 03. मोहन, 04. विक्रम की पहचान हुई। जिनकी तलाश पर संदेही जालम, थानिया एवं मोहन के मिलने पर उनसे पूछताछ की गई जिनके द्वारा घटना कारित करना कबूल किया गया तथा आरोपियों की निशादेही पर चोरी किया गया माल मधुका जप्त किया गया।

तरीका बारदात आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक से 15 दिन पूर्व मोहन, स्तन तंवर एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा घटनास्थल की रैकी की जाकर बारदात का स्थान चयन किया गया तथा घटना दिनांक 03-04.06.2022 को साथ 06:00 बजे ग्राम जरेल कजर डेरा से 02 मोटर सायकिल से 04 लोग खाना होकर सोयत, मोड़ी के रास्ते से रात्रि 12 बजे नलखेड़ा के बाहरी इलाके में पहुंचकर एक बगीचे में मोटर सायकिल खड़ी कर दी तथा 03 किलोमीटर दूर पैदल-पैदल स्वयं को छुपते छुपाते घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर सारिया एवं पेंचकस से दुकान की खिड़की जाली को खोलकर कमरे में रखे सोना चांदी के जेवरात एवं नकदी रूपये 02 थैलों में भरकर जहां पर मोटर सायकिल रखी थी वहां तक पैदल सामान को ले जाकर 04 पोटली में अलग-अलग बांधकर गांव में ले जाकर आपास में सामान बांट लिया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. जालम पिता हरलाल कजर, उम्र 52 वर्ष निवासी नारायणपुरा कजर डेरा थाना झालरा पाटन राजस्थान। 102. चानिया पिता कंचन कंजर, उम्र 40 वर्ष निवासी नादिया खेड़ा कंजर डेरा, थाना सदर झालरा पाटन राजस्थान। 03. मोहन पिता गौरीलाल कंजर, उम्र 35 वर्ष निवासी जरेल कजर डेरा थाना सदर झालरा पाटन राजस्थान।

फरार आरोपी-

01.

विक्रम पिता गोरीलाल कंजर निवासी जरेल कंजर डेरा थाना सदर झालरा

पाटन राजस्थान। रतनलाल तवर निवासी उचाखेडा थाना भालता राजस्थान

गिरफ्तार एवं फरार आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी-

01. आरोपी जालम पिता हरलाल कंजर के विरूद्ध पुलिस थाना सदर झालावाड़ जिला

झालावाड़ में पंजीबद्ध

01. अप. क.-211/97 धारा 4 पशु अधिनियम

02 अप.क्र. 197/98 धारा 147, 148, 149 307 भादवि

03 अप क्र 175 / 99 धारा 399 402 भादवि

04. अप क्र 106 / 06 धारा 457, 380 भादवि

:05. अप.क्र 60/18 धारा 399, 402 भादवि34 / 25 आर्म्स एक्ट 06 थाना जीरापुरा अप क्र. 215/- 19 धारा 457, 380 भादवि

02. थानिया पिता कंचन के विरूद्ध पुलिस थाना सदर झालावाड में पंजीबद्ध

01. अप क-374/09 धारा-379 भादवि

02 अप के 375/09 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट

03 अप के 106/09 धारा 457, 380 भादवि

04. अप के 355/09 धारा 379 भादवि

05. अप के 150 / 10, धारा 379 भादवि 06 अप के 19 / 13 धारा 379 भादवि

07 अप क 31 / 16, धारा 379 भादवि 08. अप के 102/17 धारा 457, 380 भादवि

09. अप के 92/18 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट

03. आरोपी मोहन पिता गोरीलाल कंजर के विरूद्ध पुलिस थाना सदर झालावाड पंजीबद्ध

01 अप क्र. 08/03. धारा 341, 394 मादवि

02. अप क्र. 40 / 04 धारा-143, 436, 427 भादवि

03 अप क्र. 355 / 10, पारा 147, 341, 323, 306 भादवि

04. अप. क्र. 20/14, धारा 143, 323, 341, 34 भादवि

05. अप क्र. 110/14, धारा 147, 341, 323 भादवि
06 अप. क्र. 216/14, धारा 379 भादवि 07. अप. क्र. 260/14, धारा 399 402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट

08 अप. क्र. 185 / 14, धारा 457, 380 भादवि 09. अप. क्र. 67/15 धारा 143 447 भादवि

10 अप क्र. 369/16 धारा 379 मादवि

11. अप. क्र. 33/17 धारा 9 / 51 वन्य जीव अधिनियम

12. अप. क्र. 89/18 धारा 384 भादवि

जप्त-

#चांदी के #जेवरात 119.370 किलोग्राम (कीमती 71,62,200/-रूपये) सोने के जेवरात 312 ग्राम (कीमत 1591200/- रूपये) कुल कीमत 87,53,400 /- रूपये

आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाड प्राप्त कर शेष मश्रुका एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ की जाकर जप्त किया जायेगा तथा घटना में शामिल अन्य आरोपियों एवं अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

सराहनीय भूमिका— उक्त घटना का खुलासा करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, निरीक्षक रंजीत सिंगार, निरीक्षक हरीश जेजुरकर निरीक्षक विवेक कनोडिया, निरीक्षक एस.के. झांझोट उनि संजय राजपूत, उनि सुशील वर्मा, उनि जितेन्द्र सिंह (सायबर सेल प्रभारी) उनि आरएल आजाद, सउनि सरदार सिंह परमार, प्रआर ललित सारस्वत, प्र. आर उपेन्द्र यादव, आरक्षक रविशंकर आरक्षक शिवम सोनी, आरक्षक शिवम यादव, आरक्षक शुब्रतो,
आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक बाबूलाल, आरक्षक विश्वनाथ सिंह झाला, आरक्षक महेन्द्र राजावत, आरक्षक अर्जुन पटेल, आर मेहरवान सिंह , महिला आरक्षक नीतू खींची की सराहनीय भूमिका रही है। अपराध का खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 /- रूपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।#police @agarpolice