संतरे का मना करने पर रंजिश में टामी व कुल्हाड़ी से की थी अधेड़ की हत्या
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा
आगर मालवा
रंजिश के चलते टामी व कुल्हाड़ी से वार कर युवक ने अधेड़ की हत्या की थी। विगत दिनों घुरासिया रोड पर खेत पर हुई अधेड़ की हत्या के मामले में मंगलवार शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार सगर ने खुलासा किया कि भंवरसिंह पिता बहादुरसिंह राजपूत 60 वर्ष निवासी भ्याना के साथ आरोपी मुकेश पिता मानसिंह राठौर 40 वर्ष निवासी भ्याना की रंजिश चली आ रही थी। इसे लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सगर ने बताया घटना के कुछ दिन पहले मृतक ने आरोपी को अपने खेत से संतरे तोड़ने से मना किया था, जिसके चलते आरोपी मृतक को सबक सिखाना चाहता था। घटना की रात मृतक जब अपने खेत पर सो रहा था, तब आरोपी पहुंचा और टॉमी और कुल्हाड़ी

से वार कर उसकी हत्या की थी। आरोपी द्वारा साक्ष्य छुपाने के लिए टामी व कुल्हाड़ी समीप खेत में छिपा दी थी और अपने खून से सने कपड़े बाल्टी में रख पानी में गला दिए थे। आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने हत्या में उपयुक्त हथियार व आरोपी के कपड़े बरामद किए हैं। गौरतलब है कि मृतक के पुत्र द्वारा पहले ही आरोपी मुकेश पर शंका जाहिर की थी, जिस पर कानड़ पुलिस द्वारा घटना स्थल से ही मुकेश को हिरासत में लिया था। पूछताछ में मुकेश द्वारा घटना करना कबूल किया गया है।