विजय दिवस के उपलक्ष्य पर व मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के अंतर्गत आगर मालवा पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति
आगर मालवा पुलिस द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य पर एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के अंतर्गत आज छावनी चौराहे पर देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देकर विजय दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस बैंड दल ने देशभक्ति गीतों की सुरीली धुनों से वातावरण को देशभक्ति मय कर दिया।
मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार, प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की स्थापना हेतु आदेशित किया गया है। इसी के अनुरूप आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में पुलिस बैंड की स्थापना की गई। यह बैंड पहली बार स्वतंत्रता दिवस की परेड में सम्मिलित हुआ था और आज विजय दिवस के अवसर पर अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आज हम विजय दिवस मना रहे हैं, जो हमारे देश के इतिहास में शौर्य और बलिदान का प्रतीक है। इस उपलक्ष्य में आगर मालवा पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है, जो हमारे सर्वांगीण अस्तित्व को ऊर्जा प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य है कि हम समाज की सेवा में निरंतर तत्पर रहें। यह बैंड समाज में अनुशासन और एकता का संदेश देने का प्रतीक है।” कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम के दौरान आगर मालवा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भेरू सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री कैलाश कुंभकार, श्री सुंदर यादव, श्री प्रेम यादव, श्री बाबूलाल यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, महिला थाना प्रभारी श्री रोहित पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पुलिस बैंड का नेतृत्व आरक्षक सौरभ शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने दल के साथ देशभक्ति धुनों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैंड दल की शानदार प्रस्तुति के लिए दल की प्रशंसा की व उनके उत्साहवर्धन हेतु ईनाम की घोषणा की । कार्यक्रम के समापन पर सूबेदार श्री जगदीश यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।